Move to Jagran APP

सुप्रीम कोर्ट में ओडिशा सरकार को राहत, जारी रहेगा जगन्नाथ मंदिर में काम

जगन्नाथ मंदिर के पुनरुद्धार व इसके पास जन सुविधाओं के निर्माण पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने आज खारिज कर दिया। कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा मंदिर में कराए जा रहे कामों में दखल देने से मना किया है।

By Monika MinalEdited By: Updated: Fri, 03 Jun 2022 12:19 PM (IST)
Hero Image
सुप्रीम कोर्ट में ओडिशा सरकार को राहत, जारी रहेगा जगन्नाथ मंदिर में काम
नई दिल्ली, जेएनएन। ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर परिक्रमा प्रोजेक्ट का विरोध करने वालों को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुप्रीम झटका दिया है। जगन्नाथ मंदिर परिक्रमा प्रोजेक्ट का कार्य अब बंद नहीं होगा क्योंकि प्रोजेक्ट के खिलाफ दायर दोनों ही याचिकाओं को जनहित विरोधी बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट का समय बर्बाद करने को लेकर दोनों याचिकाकर्ताओं के खिलाफ एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जस्टिस वी.आर.गवई एवं हीमा कोहली को लेकर गठित खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करने के बाद आज राय प्रकाशित की है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार ने जो कदम उठाया है वह लोगों की सुविधा के लिए जरूरी है। इस तरह की जनहित याचिका दायर करना कानून का दुरुपयोग है। यह सब प्राचीन स्मारिक एवं पुरातात्विक स्थल एवं अवशेष अधिनियम 1958 के अनुसार किया जा रहा है। इसके अलावा मंदिर प्रशासन के लिए पहले से ही सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश जारी किया है। भक्तों की सुविधा एवं हित के लिए यह सब निर्माण कार्य चल रहा है।

गौरतलब है कि 9 मई को ओडिशा हाईकोर्ट ने श्रीमंदिर के चारों तरफ होने वाले निर्माण कार्य पर रोक लगाने से मना कर दिया था। हाईकोर्ट की राय के खिलाफ 23 मई को अर्द्धेंदु दास एवं 27 मई को सुमन्त घड़ेई सुप्रीम कोर्ट में दो अलग अलग स्पेशल लिव पिटीशन दाखिल किए थे। विश्व प्रसिद्ध पुरी रथ यात्रा को देखने के लिए विभिन्न स्थान से श्रद्धालुओं का समागम होगा। उनके लिए ट्वालेट की आवश्यकता होने से यह काम जगन्नाथ धाम में तेजी से चल रहा है। जनसाधारण के हित को ध्यान में रखते हुए यह कार्य किया जा रहा है, अदालत के सामने राज्य सरकार ने अपना पक्षा रखा था।

सुप्रीमकोर्ट की राय आने के बाद पुरी के सांसद तथा वरिष्ठ वकिल पिनाकी मिश्र ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि महाप्रभु की वाणी आज सुप्रीम कोर्ट के जरिए सामने आयी है। यह नवीन पटनायक के उद्देश्य की विजय है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पुरी शहर को विश्व स्तरीय ऐतिह्य शहर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। पुरी जगन्नाथ मंदिर परिक्रमा प्रोजेक्ट राजनीति से ऊपर है। प्रोजेक्ट के लिए जब आधारशिला रखी गई तो फिर सभी राजनीतिक दलों को बुलाया गया था। इस पवित्र उद्देश्य में व्यक्तिगत हित के लिए राजनीति ना करने के लिए उन्होंने अपील की है।

ओडिशा सरकार करा रही जगतसिंपुर की मां सरला मंदिर के सौंदर्यीकरण का काम

ओडिशा सरकार ने जगन्नाथ मंदिर के साथ ही मां सरला मंदिर के भी सौंदर्यीकरण का काम शुरू कराया है। इसके लिए राज्य सरकार ने 42 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। साथ ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सरला मंदिर के लिए 42 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज आवंटित किया है। यह प्रोजेक्ट एक साल के भीतर पूरा किया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत मंदिर परिसर को विकसित किया जाएगा। यहां आधारभूत सुविधाएं दी जाएंगी। इसमें श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उनके रहने की व्यवस्था, मंदिर कार्यालय और पुलिस कंट्रोल रूम आदि बनाए जाएंगे। हाल में ही ओडिशा सरकार ने मंदिर के विकास के लिए 70 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है जो कटक चांदी धर्मस्थल के लिए है। यहां भी एक साल के भीतर विकास कार्यों को पूरा करना है।