Move to Jagran APP

Supreme Court: स्टरलाइट कॉपर यूनिट बंद करने के खिलाफ SC में सुनवाई आज, वेदांता समूह ने दायर की है याचिका

सुप्रीम कोर्ट तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने के खिलाफ वेदांता समूह की याचिका पर बुधवार को सुनवाई शुरू करेगा। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ जस्टिस जेबी पार्डीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने मंगलवार को मामले में अपनी-अपनी दलीलों के संक्षिप्त नोट्स प्रसारित करने को कहा। वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान वेदांता समूह कंपनी की ओर से दलीलें शुरू करेगे।

By Agency Edited By: Mohd Faisal Updated: Wed, 14 Feb 2024 06:15 AM (IST)
Hero Image
Supreme Court: स्टरलाइट कॉपर यूनिट बंद करने के खिलाफ SC में सुनवाई आज (फाइल फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने के खिलाफ वेदांता समूह की याचिका पर बुधवार को सुनवाई शुरू करेगा।

CJI की अध्यक्षता में होगी सुनावई

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पार्डीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने मंगलवार को मामले में अपनी-अपनी दलीलों के संक्षिप्त नोट्स प्रसारित करने को कहा। वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान वेदांता समूह कंपनी की ओर से दलीलें शुरू करेगे।

मनु नीति फाउंडेशन ने भी किया SC का रुख

कंपनी के अलावा गैर सरकारी संगठन मनु नीति फाउंडेशन ने भी वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह के माध्यम से मामले में तत्काल सुनवाई के लिए शीर्ष अदालत का रुख किया है और कहा कि स्टरलाइट कॉपर यूनिट के श्रमिकों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

शीर्ष अदालत ने क्या कहा था?

इससे पहले शीर्ष अदालत ने कहा था कि उसने रजिस्ट्रार को वेदांता समूह की याचिका पर सुनवाई के लिए दो समर्पित तारीखें आवंटित करने का निर्देश दिया है। शीर्ष अदालत ने गत मई में तमिलनाडु सरकार से अपने 10 अप्रैल के निर्देश के अनुसरण में उचित निर्णय लेने को कहा था।

सुप्रीम कोर्ट ने 10 अप्रैल को दिया था ये आदेश

इसके तहत उसने वेदांता समूह को तूतीकोरिन में अपनी स्टरलाइट कॉपर यूनिट का रखरखाव एक स्थानीय स्तरीय निगरानी समिति की देखरेख में करने की अनुमति दी थी। शीर्ष अदालत ने गत 10 अप्रैल के आदेश में कंपनी को संयंत्र में से शेष जिप्सम निकालने की भी अनुमति दी थी।

यह भी पढ़ें- PM मोदी करेंगे UAE के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन, घर बैठें आप भी करें भव्य आरती के दर्शन; ये रहा टाइम-टेबल

यह भी पढ़ें- Supreme Court: क्या एससी-एसटी कानून के मृत्युदंड प्रावधान के तहत चला है कोई मुकदमा? सुप्रीम कोर्ट ने पूछा सवाल