Move to Jagran APP

पत्रकारों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, Digital Devices को सीज किए जाने पर गाइडलाइन की मांग

डिजिटल डिवाइसेज के जब्त किए जाने और इसे खंगाले जाने को लेकर पत्रकारों के एक समूह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर गाइडलाइन की मांग की है। इसपर सुप्रीम कोर्ट ने आज नोटिस जारी कर दिया है।

By AgencyEdited By: Monika MinalUpdated: Tue, 18 Oct 2022 12:14 PM (IST)
Hero Image
पत्रकारों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, डिजिटल डिवाइसेज को लेकर गाइडलाइन की मांग
नई दिल्ली, एएनआइ। सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को पत्रकारों द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई की गई और नोटिस जारी कर दिया गया है। याचिका में डिजिटल डिवाइसेज के सर्च और जब्त किए जाने मामले पर गाइडलाइन मांगी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इसी तरह की अन्य याचिकाओं के साथ इसे भी टैग कर दिया है।

इससे पहले अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मामले में केंद्र की ओर से दायर हलफनामे पर असंतोष जताया था। इंवेस्टिगेटिंग एजेंसियों द्वारा व्यक्तिगल इलेक्ट्रोनिक डिवाइसेज को जब्त किए जाने पर गाइडलाइन की मांग वाली याचिका दायर की गई थी। मामले की सुनवाई कर रही जस्टिस संजय किशन कौल और एमएम सुंदरेश की बेंच ने कहा था, 'हम केंद्र की ओर से दायर जवाब से संतुष्ट नहीं हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने केरल के पत्रकार कप्पन को दी जमानत, 2020 में UAPA के तहत हुई थी गिरफ्तारी