Sudhir Chaudhary: टीवी एंकर सुधीर चौधरी की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, कहा- अगले आदेशों तक...
सुप्रीम कोर्ट से टीवी न्यूज एंकर सुधीर चौधरी को बड़ी राहत मिल गई है। झारखंड में सुधीर चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। चौधरी के खिलाफ राष्ट्रीय आदिवासी संघ से जुड़े युवाओं ने शिकायत दर्ज करायी थी। सुधीर चौधरी पर आदिवासियों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले में सुनवाई की।
पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से टीवी न्यूज एंकर सुधीर चौधरी को बड़ी राहत मिल गई है। झारखंड में सुधीर चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। चौधरी के खिलाफ राष्ट्रीय आदिवासी संघ से जुड़े युवाओं ने शिकायत दर्ज करायी थी।
सुधीर चौधरी पर आदिवासियों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने पत्रकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ लूथरा की दलीलों पर ध्यान दिया कि उन्हें गिरफ्तारी का खतरा है।
अगले आदेशों तक कोई भी कठोर कदम नहीं- कोर्ट
पीठ ने न्यूज एंकर की याचिका पर राज्य पुलिस और अन्य को नोटिस जारी करते हुए आदेश दिया कि अगले आदेशों तक कोई भी कठोर कदम नहीं उठाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: CAA लागू होने पर क्या बोले ओवैसी, कांग्रेस ने टाइमिंग पर उठाया सवाल; दिग्विजय ने अलापा अलग राग