'मुझे राष्ट्रपति बनाओ', शख्स को फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरणविद किशोर सावंत की एक याचिका को खारिज कर दिया है। पर्यावरणविद ने सुप्रीम कोर्ट से खुद को राष्ट्रपति बनाए जाने का निर्देश देने की मांग की थी। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार भी लगाई।
By Manish NegiEdited By: Updated: Fri, 21 Oct 2022 04:44 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें याचिकाकर्ता ने खुद को राष्ट्रपति बनाए जाने के लिए निर्देश देने की मांग की थी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और हिमा कोहली की बेंच ने याचिकाकर्ता को फटकार भी लगाई। बता दें कि याचिका पर्यावरणविद किशोर सावंत की तरफ से दायर की गई थी।
Supreme Court ने लगाई फटकार
कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर नाराजगी जाहिर की और तुच्छ और अदालत की प्रक्रिया का दुरुपयोग बताते हुए इसे खारिज कर दिया। कोर्ट ने ये भी कहा कि याचिकाकर्ता के आरोप रिकॉर्ड से हटा दिए हैं। कोर्ट ने अदालत की रजिस्ट्री को निर्देश देते हुए कहा कि अगर भविष्य में इसी मुद्दे पर याचिका दायर की जाती हैं, तो उस पर ध्यान ना दिया जाए।
राष्ट्रपति के खिलाफ कैसे आरोप लगाए?
जस्टिस चंद्रचूड़ ने बिना किसी जिम्मेदारी के याचिका में लगाए गए आरोपों पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने पूछा, 'आपने भारत के राष्ट्रपति के खिलाफ किस तरह के अपमानजनक आरोप लगाए हैं?'ऐसी याचिकाओं पर समय नहीं ले सकते- कोर्ट
याचिकाकर्ता ने कहा कि देश के नागरिक के रूप में उन्हें सरकारी नीतियों और प्रक्रियाओं से लड़ने का पूरा अधिकार है। जज इस बात से सहमत हुए। हालांकि, उन्होंने कहा कि ऐसी तुच्छ याचिका को दायर करने का कोई अधिकार नहीं है। आप सड़क पर बाहर खड़े होकर भाषण दे सकते हैं, लेकिन आप अदालत में आकर ऐसी तुच्छ याचिकाओं में समय नहीं ले सकते।