GM Crop: जीएम फसलों पर रोक की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
जेनेटिकली मोडिफाइड फसलों पर रोक की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस संजय करोल की पीठ ने अटार्नी जनरल आर वेंकटरमणी सालिसिटर जनरल तुषार मेहता और याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील प्रशांत भूषण और संजय पारिख की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रखा। कोर्ट ने पक्षों को 22 जनवरी तक लिखित दलीलें दाखिल करने का निर्देश दिया।
पीटीआई, नई दिल्ली। जेनेटिकली मोडिफाइड (GM) फसलों पर रोक की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। जीएम फसलों के जीन को प्रयोगशाला में जेनेटिक इंजीनियरिंग का प्रयोग करके परिवर्तित किया जाता है।
दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने सुरक्षित रखा आदेश
जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस संजय करोल की पीठ ने अटार्नी जनरल आर वेंकटरमणी, सालिसिटर जनरल तुषार मेहता और याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील प्रशांत भूषण और संजय पारिख की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रखा।
यह भी पढ़ें: गुजरात फर्जी मुठभेड़: याचिकाकर्ताओं को "चयनात्मक सार्वजनिक हित" के कारण बताने होंगे, सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार की दलील
शीर्ष अदालत ने पक्षों को 22 जनवरी तक लिखित दलीलें दाखिल करने का निर्देश दिया है। यह देखते हुए कि जीएम फसलों का मुद्दा बहुत तकनीकी और वैज्ञानिक है शीर्ष अदालत ने बुधवार को कहा था,
वह देश के लिए क्या अच्छा है, उसके आधार पर जीएम सरसों से संबंधित याचिका पर फैसला करेगी।
यह भी पढ़ें: 'लोक सेवक की हर चूक को धारा-197 में सुरक्षा नहीं', SC ने कहा- कर्तव्यों के निर्वहन में हुई भूल तक ही दायरा सीमित