जेल में बंद रोहिंग्या शरणार्थियों की रिहाई मामले में SC ने केंद्र को भेजा नोटिस, चार हफ्ते में मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने देश भर की जेलों या बाल सुधार गृह में कथित तौर पर अवैध और मनमाने तरीके से हिरासत में लिए गए रोहिंग्या शरणार्थियों की रिहाई की मांग वाली याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी करते हुए चार हफ्ते के अंदर याचिका पर हलफनामा दाखिल करने को कहा है।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Tue, 10 Oct 2023 12:07 PM (IST)
एजेंसी, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने देश भर की जेलों या किशोर गृहों में कथित तौर पर अवैध और मनमाने तरीके से हिरासत में लिए गए रोहिंग्या शरणार्थियों की रिहाई की मांग वाली याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी करते हुए चार हफ्ते के भीतर याचिका पर हलफनामा दाखिल करने को कहा है।
नोट- खबर अभी ब्रेक की गई है, इसे अपडेट किया जा रहा है।