राम रहीम को बरी करने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के फैसले को दी गई चुनौती
सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर विचार करने को तैयार हो गया है जिसमें डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम सिंह को रणजीत सिंह हत्या मामले में बरी किया गया था। मामले पर हाईकोर्ट ने विशेष सीबीआई अदालत द्वारा दिए गए फैसले को रद्द कर दिया था और राम रहीम सहित चार अन्य को बरी कर दिया था। इस पर उच्चतम न्यायालय में 15 अक्टूबर को सुनवाई हो सकती है।
नई दिल्ली, आईएएनएस। रणजीत सिंह हत्या मामले में डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम सिंह को बरी करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करने के लिए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है।
जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और एससी शर्मा की पीठ ने मामले में सीबीआई, राम रहीम और चार अन्य आरोपियों को नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई 15 अक्टूबर को होने की संभावना है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रणजीत सिंह हत्या केस में दोष मुक्त कर दिया था।