Move to Jagran APP

विधि आयोग प्रमुख की नियुक्ति को लेकर दायर याचिका पर 10 अक्टूबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

विधि आयोग प्रमुख की नियुक्ति को लेकर केंद्र को निर्देश जारी करने की मांग वाली याचिका पर 10 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। प्रधान न्यायाधीश यू यू ललित और न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट की पीठ मामले की सुनवाई करेगी।

By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sat, 08 Oct 2022 08:31 PM (IST)
Hero Image
सुप्रीम कोर्ट विधि आयोग प्रमुख को लेकर दायर याचिका पर 10 अक्टूबर को करेगा सुनवाई (फाइल फोटो)
नई दिल्ली, आईएएनएस। सुप्रीम कोर्ट सोमवार को भारत के विधि आयोग के अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा, जो 2018 से खाली है। प्रधान न्यायाधीश यू.यू. ललित और न्यायमूर्ति एस. रवींद्र भट, अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा दायर याचिका पर 10 अक्टूबर को सुनवाई करेंगे।

याचिका में कहा गया है कि 30 अगस्त, 2018 से विधि आयोग नेतृत्वविहीन रहा है और यहां तक ​​कि संवैधानिक अदालतों द्वारा महत्वपूर्ण कानूनी मुद्दों की जांच करने का निर्देश केवल एक मृत पत्र के रूप में बना हुआ है।

एक सितंबर 2018 से काम नहीं कर रहा विधि आयोग

याचिका में कहा गया है, 'भारत का विधि आयोग 1 सितंबर, 2018 से काम नहीं कर रहा है, इसलिए केंद्र को कानून के विभिन्न पहलुओं पर इस विशेष निकाय की सिफारिशों का लाभ नहीं है, जो आयोग को इसके अध्ययन और सिफारिशों के लिए सौंपे गए हैं। विधि आयोग, केंद्र, शीर्ष न्यायालय और द्वारा इसे दिए गए एक संदर्भ पर; उच्च न्यायालय, कानून में अनुसंधान करते हैं और उनमें सुधार करने और नए कानून बनाने के लिए मौजूदा कानूनों की समीक्षा करते हैं।'

अधिवक्ता अश्विनी कुमार दुबे के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि विधि आयोग न केवल उन कानूनों की पहचान करता है जिनकी अब आवश्यकता या प्रासंगिकता नहीं है और जिन्हें तुरंत निरस्त किया जा सकता है, बल्कि राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों के आलोक में मौजूदा कानूनों की जांच भी करता है और सुधार के तरीके भी सुझाता है।

2020 में मिली 22वें विधि आयोग को मंजूरी

याचिका में कहा गया है कि हालांकि केंद्र ने 19 फरवरी, 2020 को 22वें विधि आयोग के गठन को मंजूरी दी, लेकिन उसने अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति नहीं की। दलील में कहा गया है कि विधि आयोग कानून और न्यायिक प्रशासन से संबंधित किसी भी विषय पर अपने विचार रखता है और विदेशों में शोध प्रदान करने के अनुरोधों पर भी विचार करता है।

याचिका में कहा गया है, 'यह कानून का उपयोग करने के लिए आवश्यक सभी उपाय करता है ... और सामान्य महत्व के केंद्रीय अधिनियमों को संशोधित करता है ताकि उन्हें सरल बनाया जा सके और विसंगतियों, अस्पष्टताओं और असमानताओं को दूर किया जा सके। विधि आयोग देश के कानून के प्रगतिशील विकास और संहिताकरण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम रहा है और अब तक 277 रिपोर्ट प्रस्तुत कर चुका है।'

केंद्र सरकार ने पिछले साल दाखिल अपने जवाब में कहा कि विधि आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति संबंधित अधिकारियों के पास विचाराधीन है।

ये भी पढ़ें: Supreme Court के तीन रजिस्ट्रार को CJI ललित ने मूल कैडर में भेजा, सूर्यदेवरा वापस पहुंचे आल इंडिया रेडियो

ये भी पढ़ें: न्याय व्यवस्था में सराहनीय पहल, न्यायिक पारदर्शिता की ओर बढ़ते कदम