Move to Jagran APP

हफ्ते में दो बार ही परिवार और वकील से मिल सकेंगे दिल्ली के कैदी, HC के फैसले में दखल नहीं देगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने विचाराधीन कैदियों के मुलाकात के नियमों पर दिल्ली हाई कोर्ट के एक आदेश को बरकरार रखा है। विचाराधीन कैदियों और कैदियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए जेल में कैदियों के परिवार के सदस्यों रिश्तेदारों दोस्तों और कानूनी सलाहकारों द्वारा सप्ताह में दो बार ही मिल सकेंगे। वकील जय अनंत देहाद्रई की याचिका में नियमों में संशोधन की मांग की गई थी।

By Jagran News Edited By: Shalini Kumari Updated: Tue, 09 Jan 2024 05:43 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले में दखल देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली, प्रेट्र। सुप्रीम कोर्ट ने विचाराधीन कैदियों के मुलाकात के नियमों पर दिल्ली हाई कोर्ट के एक आदेश को बरकरार रखा है। शीर्ष अदालत ने कहा कि विचाराधीन कैदियों और कैदियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए जेल में कैदियों के परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, दोस्तों और कानूनी सलाहकारों द्वारा सप्ताह में दो बार मिलने की संख्या को सीमित करने का फैसला लिया गया है, जिसे पूरी तरह से मनमाना नहीं कहा जा सकता है।

दिल्ली सरकार के फैसले को बताया उचित

जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी और पंकज मिथल की पीठ ने मंगलवार को कहा कि वह दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश में दखलंदाजी नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि यह एक नीतिगत फैसला है। पिछले साल 16 फरवरी को दिल्ली सरकार के निर्णय को हाई कोर्ट ने सही ठहराया था।

कोर्ट ने कहा था कि सप्ताह में दो बार मिलने की संख्या को सीमित करने का दिल्ली सरकार का फैसला सही है। इसे बदलना उचित नहीं होगा। इससे पहले, मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस सुब्रह्मण्यम प्रसाद की खंडपीठ ने कहा था कि जेलों में उपलब्ध सुविधाओं, कर्मचारियों की उपलब्धता और विचाराधीन कैदियों की संख्या पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद निर्णय लिया गया है।

परिवार और सलाहकारों से मिलने के लिए होंगी सुविधाएं

अदालत ने दिल्ली जेल नियम, 2018 के नियम 585 को चुनौती देने वाले दो अधिवक्ताओं द्वारा दायर जनहित याचिका का निपटारा करते हुए फैसला सुनाया था। नियम 585 में कहा गया है कि प्रत्येक कैदी को अपील की तैयारी करने, जमानत प्राप्त करने या अपनी संपत्ति और पारिवारिक मामलों के प्रबंधन की व्यवस्था के लिए अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, दोस्तों और कानूनी सलाहकारों से मिलने या संवाद करने के लिए उचित सुविधाएं दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें: Lakshadweep Facts: इंडियन आर्मी से पहले लक्षद्वीप के लिए रवाना हो चुकी थी पाक सेना, फिर कैसे पलट गई बाजी; पढ़ें दिलचस्प किस्सा

सप्ताह में दो बार कर सकेंगे मुलाकात

वकील जय अनंत देहाद्रई की याचिका में नियमों में संशोधन की मांग की गई थी। उन्होंने अंतरिम तौर पर अनुरोध किया था कि कानूनी वकील सप्ताह में दो बार से अधिक दिल्ली की जेलों में अपने मुवक्किलों से मिलने जा सकें। दिल्ली सरकार ने अपने जवाब में कहा था कि मिलने वालों की संख्या को सीमित करने का निर्णय राष्ट्रीय राजधानी की जेलों में कैदियों की संख्या को देखते हुए लिया गया है।

यह भी पढ़ें: लक्षद्वीप में नया एयरपोर्ट बनाने की तैयारी में भारत, पर्यटन के साथ भारतीय फौज को मिलेगा जबरदस्त फायदा