Rafale-Rahul Verdict LIVE Updates: 'चौकीदार चोर है' पर राहुल की माफी मंजूर, राफेल पर पुनर्विचार याचिका खारिज
Rafale-Rahul Verdict LIVE Updates आज सुप्रीम कोर्ट ने तीन अहम मामलों पर फैसला सुनाया है। सबरीमाला राफेल और राहुल गांधी मामले पर कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है।
#Rafale मामले मे सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आधार बनाकर राहुल गांधी ने पीएम के लिए चौकीदार चोर है बयान दिया था जिसपर भाजपा सांसद मीनाक्षी देखी ने राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल की थी। राहुल ने बयान पर कोर्ट से माफी मांग ली थी। कोर्ट ने आज याचिका निपटा दी।@JagranNews
— Mala Dixit (@mdixitjagran) November 14, 2019
सबरीमाला केस को बड़ी बेंच को सौंपासुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला केस को बड़ी बेंच को सौंप दिया है। इस मामले की सुनवाई को 7 जजों की बड़ी बेंच को भेज दिया गया है। इस फैसले के साथ ही सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर रोक हट गई है।एएनआइ के मुताबिक भारत के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि पूजा स्थलों में महिलाओं का प्रवेश इस मंदिर तक सीमित नहीं है, इसमें मस्जिदों और पारसी मंदिरों में महिलाओं का प्रवेश भी शामिल है।' सुप्रीम कोर्ट ने सभी आयु वर्ग की महिलाओं के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश की अनुमति देने वाले फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका पर अपना फैसला सुनाया है।#Rafale ने 36 राफाल सौदे में SC ने पुनर्विचार याचिकाएं खारिज की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के चौकीदार चोर है बयान को कोर्ट ने दुर्भाग्यपूर्ण कहा। हालांकि कोर्ट ने राहुल गांधी को भविष्य मे बयान देने मे सावधान रहने की नसीहत दे अवमानना कार्यवाही समाप्त की।@JagranNews
— Mala Dixit (@mdixitjagran) November 14, 2019
सुप्रीम कोर्ट ने 3:2 के बहुमत से समीक्षा याचिकाओं को बड़ी बेंच को सौंप दिया है।न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ इस फैसले के विपक्ष में रहे।#Sabarimala सुप्रीम कोर्ट ने केरल के सबरीमामाला मंदिर में 10से50वर्ष की महिलाओं को प्रवेश का मामला 7 जजों की बड़ी पीठ को भेजा।@JagranNews
— Mala Dixit (@mdixitjagran) November 14, 2019
तीन अहम फैसले दिएराफेल : राफेल सौदा मामले में मोदी सरकार को क्लीन चिट देने के पूर्व फैसले की समीक्षा की मांग वाली अजिर्यों पर कोर्ट ने फैसला दिया।राहुल गांधी : भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर आपराधिक अवमानना याचिका पर भी फैसला दिया। सबरीमाला : केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी आयु की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका पर फैसला दिया।राफेल विवाद मामलाफ्रांस से साथ किए गए इस समझौते में केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिसके बाद इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इसमें मामले की जांच, खरीदने की प्रक्रिया, पीएमओ के दखल पर सवाल खड़े किए गए थे। हालांकि राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में केंद्र सरकार को राहत दी थी। इसके बाद मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी।राहुल गांधी अवमानना मामलापूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों के दौरान राफेल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के एक विवादास्पद टिप्पणी की थी।राहुल गांधी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया है कि चौकीदार चौर है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने याचिका दायर की थी।सबरीमाला केसकेरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर सुप्रीम कोर्ट ने पिछले वर्ष फैसल सुनाते हुए 10 से 50 साल की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत दे दी थी ।कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ कुल 65 याचिकाएं दायर की गई हैं। जिनमें 56 पुनर्विचार याचिका, 4 नई याचिकाएं और 5 ट्रांसफर याचिकाए थीं।इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi के 'चौकीदार चोर है' के बयान पर SC का फैसलाइसे भी पढ़ें: जानें- क्या है सबरीमाला का पूरा मामला, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसलाइसे भी पढ़ें: Rafale Verdict: जानें क्या है Rafale deal विवाद, सुप्रीम कोर्ट का आया फैसला#Sabarimala पांच जजों की पीठ ने 3-2 के बहुमत से फैसला सुना कर मामला बड़ी पीठ को भेजा ।@JagranNews
— Mala Dixit (@mdixitjagran) November 14, 2019