Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सुप्रीम कोर्ट का YouTube चैनल हुआ हैक, दिख रहा US क्रिप्टोकरेंसी XRP से जुड़ा विज्ञापन

Supreme Court YouTube Channel Hack सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल हैक होने की आशंका है। यूट्यूब पर सुप्रीम कोर्ट सर्च किए जाने पर अमेरिकी कंपनी रिपल के वीडियो दिख रहे हैं। चैनल पर क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी का ऐड वीडियो दिख रहा है। संवैधानिक पीठों के समक्ष सूचीबद्ध मामलों और जनहित से जुड़े मामलों की सुनवाई का लाइव स्ट्रीम करने के लिए यूट्यूब चैनल का उपयोग किया जाता है।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Fri, 20 Sep 2024 12:43 PM (IST)
Hero Image
सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल हैक होने की आशंका है।(फोटो सोर्स: जागरण)

एएनआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल हैक (Supreme Court YouTube Channel Hack) होने की खबर सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यूट्यूब पर सुप्रीम कोर्ट सर्च किए जाने पर अमेरिकी कंपनी रिपल के वीडियो दिख रहे हैं। चैनल पर क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी का ऐड वीडियो दिख रहा है।

यूट्यूब चैनल पर होती है सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग 

सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई जाती है। संवैधानिक पीठों के समक्ष सूचीबद्ध मामलों और जनहित से जुड़े मामलों की सुनवाई का लाइव स्ट्रीम करने के लिए यूट्यूब चैनल का उपयोग किया जाता है।

जानकारी के मुताबिक, कोर्ट की IT टीम ने इसे ठीक करने के लिए एनआईसी (National Informatics Centre) से मदद मांगी है।

यह भी पढ़ें: अच्छी पहल: सुप्रीम कोर्ट के करीब 37 हजार फैसलों का हिंदी में हो चुका अनुवाद, एआई निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका