PM Modi के बयान पर बोलीं सुप्रिया सिले- 'मोदी सरकार ही थी जिसने पवार को पद्म विभूषण दिया'
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को कहा कि यह नरेंद्र मोदी सरकार ही थी जिसने शरद पवार को कृषि क्षेत्र में उनके काम के लिए देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण दिया था। महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता ने देश के कृषि मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से उनका सम्मान करता हूं।
By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Sat, 28 Oct 2023 06:45 AM (IST)
एजेंसी, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को कहा कि यह नरेंद्र मोदी सरकार ही थी जिसने शरद पवार को कृषि क्षेत्र में उनके काम के लिए देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण दिया था।
सुले का यह बयान तब सामने आया जब प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए राकांपा संस्थापक के योगदान पर सवाल खड़े किए। गए गुरुवार को अहमदनगर जिले के शिरडी में अपने संबोधन के दौरान, पीएम मोदी ने पवार का नाम लिए बगैर कहा कि महाराष्ट्र में कुछ लोगों ने केवल किसानों के नाम पर राजनीति की।
जब पवार केंद्रीय मंत्री थे तब किसान दया पर जीवन जीते थे
महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता ने देश के कृषि मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से उनका सम्मान करता हूं, लेकिन सवाल है कि उन्होंने किसानों के लिए क्या किया है? जब केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार (2004-14) थी, तब श्री पवार ने कृषि मंत्री के रूप में कार्य किया था। पीएम मोदी बोले कि कि जब पवार केंद्रीय कृषि मंत्री थे, तो किसान बिचौलियों की दया पर जीवन जीते थे।
सिंधदुर्ग जिले में पत्रकारों से बात करते हुए सुले ने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री महाराष्ट्र आते हैं, वे राकांपा को भ्रष्ट पार्टी का करार देते हैं। गुरुवार को पीएम मोदी ने पहले की तरह एनसीपी को भ्रष्टाचार से नहीं जोड़ा। बारामती से सांसद सुले ने कहा, "पवार साहब को कृषि और राजनीति में उनके काम के लिए मोदी सरकार ने पद्म विभूषण दिया था।
इससे पहले दिन में, राज्य के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को शिरडी में विरोध प्रदर्शन के लिए मंच छोड़ देना चाहिए था या पीएम मोदी को सही करना चाहिए था जब पीएम ने कृषक समुदाय में शरद पवार के योगदान पर सवाल उठाया था।
यह भी पढ़ें- नारायण मूर्ति के '70 घंटे काम' वाले बयान पर वीर दास ने लिए मजे, दामाद ऋषि सुनक को ऐसे लपेटे में लिया