Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Rajani Patil: कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को नहीं मिली राहत, सदन की सदस्यता से निलंबन अवधि बढ़ी

राज्यसभा में कांग्रेस की सांसद रजनी अशोकराव पाटिल का निलंबन जारी रहेगा। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सदन को विशेषाधिकार समिति की सिफारिशों का लाभ मिलने तक उनके निलंबन का आदेश लागू रहेगा। File Photo

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 06 Apr 2023 05:41 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को नहीं मिली राहत।

नई दिल्ली, एएनआई। राज्यसभा में कांग्रेस की सांसद रजनी अशोकराव पाटिल का निलंबन जारी रहेगा। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सदन को विशेषाधिकार समिति की सिफारिशों का लाभ मिलने तक उनके निलंबन का आदेश लागू रहेगा।

राज्यसभा के सभापति ने कहा, ''रजनी अशोकराव पाटिल का निलंबन आदेश वर्तमान सत्र के बाद और सदन को विशेषाधिकार समिति की सिफारिशों का लाभ मिलने तक लागू रहेगा।''

अभी तक नहीं सौंपी गई है रिपोर्ट

बता दें कि राज्यसभा समिति ने इस मु्द्दे पर अब तक अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है। इसलिए, यह आदेश लागू रहेगा। सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद के बजट सत्र के अंतिम दिन इसकी घोषणा की।

फरवरी 2023 को निलंबित हुई थी रजनी पाटिल

बता दें कि सभापति ने 10 फरवरी, 2023 को सदन की कार्यवाही को फिल्माने के लिए कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को शेष बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया था। धनखड़ ने कहा था, ''सार्वजनिक क्षेत्र में आज ट्विटर पर इस सदन की कार्यवाही से संबंधित एक वीडियो का प्रसार किया गया। मैंने इसे गंभीरता से लिया और वह सब किया, जो जरूरी था।''

सभापति ने कहा था कि सिद्धांत के तौर पर और संसद की गरिमा बनाए रखने के लिए किसी बाहरी एजेंसी की भागीदारी की मांग नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा, 'चूंकि मामला सदन की कार्यवाही से जुड़ा था, इसलिए हमारे पास प्राथमिक सामग्री थी।''