Rajani Patil: कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को नहीं मिली राहत, सदन की सदस्यता से निलंबन अवधि बढ़ी
राज्यसभा में कांग्रेस की सांसद रजनी अशोकराव पाटिल का निलंबन जारी रहेगा। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सदन को विशेषाधिकार समिति की सिफारिशों का लाभ मिलने तक उनके निलंबन का आदेश लागू रहेगा। File Photo
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 06 Apr 2023 05:41 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। राज्यसभा में कांग्रेस की सांसद रजनी अशोकराव पाटिल का निलंबन जारी रहेगा। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सदन को विशेषाधिकार समिति की सिफारिशों का लाभ मिलने तक उनके निलंबन का आदेश लागू रहेगा।
राज्यसभा के सभापति ने कहा, ''रजनी अशोकराव पाटिल का निलंबन आदेश वर्तमान सत्र के बाद और सदन को विशेषाधिकार समिति की सिफारिशों का लाभ मिलने तक लागू रहेगा।''
Suspension order of Smt. Rajani Ashokrao Patil may continue to be in force beyond the current Session and till the House has the benefit of the recommendations by the Privileges Committee: Jagdeep Dhankhar, Rajya Sabha Chairman pic.twitter.com/tiL8Wnly95
— ANI (@ANI) April 6, 2023
अभी तक नहीं सौंपी गई है रिपोर्ट
बता दें कि राज्यसभा समिति ने इस मु्द्दे पर अब तक अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है। इसलिए, यह आदेश लागू रहेगा। सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद के बजट सत्र के अंतिम दिन इसकी घोषणा की।फरवरी 2023 को निलंबित हुई थी रजनी पाटिल
बता दें कि सभापति ने 10 फरवरी, 2023 को सदन की कार्यवाही को फिल्माने के लिए कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को शेष बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया था। धनखड़ ने कहा था, ''सार्वजनिक क्षेत्र में आज ट्विटर पर इस सदन की कार्यवाही से संबंधित एक वीडियो का प्रसार किया गया। मैंने इसे गंभीरता से लिया और वह सब किया, जो जरूरी था।''सभापति ने कहा था कि सिद्धांत के तौर पर और संसद की गरिमा बनाए रखने के लिए किसी बाहरी एजेंसी की भागीदारी की मांग नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा, 'चूंकि मामला सदन की कार्यवाही से जुड़ा था, इसलिए हमारे पास प्राथमिक सामग्री थी।''