Tamil Nadu: बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या के बाद चेन्नई पुलिस कमिश्नर का तबादला, अब इस अधिकारी को मिलेगी जिम्मेदारी
तमिलनाडु BSP अध्यक्ष की हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है। अब इस घटना के तीन दिन बाद चेन्नई पुलिस कमिश्नर का तबादला कर दिया गया है। संदीप राय राठौड़ का तबादला करते हुए उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ए अरुण को यह जिम्मेदारी दी है। तमिलनाडु पुलिस ने अब तक इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है
एजेंसी, नई दिल्ली। तमिलनाडु बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख के आर्मस्ट्रांग की हत्या के बाद से राज्य में बवाल जारी है। अब इस घटना के तीन दिन बाद चेन्नई पुलिस कमिश्नर का तबादला कर दिया गया है। एनडीआरएफ और सीआईएसएफ में कार्यरत आईपीएस अधिकारी संदीप राय राठौड़ की जगह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) ए अरुण लेंगे।
पुलिस ने शनिवार को कहा कि चेन्नई में बहुजन समाज पार्टी के तमिलनाडु प्रमुख की हत्या के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। के आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को उनके घर के पास बाइक सवार लोगों ने हत्या कर दी।
Days after Behenji's visit to Tamilnadu, Sandeep Rai Rathore has been replaced by ADGP Law and Order A. Arun as the new Chennai Police Commissioner.
DMK govt should arrest the real culprits. We won't tolerate procrastination. Yes; #JusticeForArmstrong pic.twitter.com/MfPjlCRm1Q
— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) July 8, 2024
गैंगस्टर के भाई पर के आर्मस्ट्रांग की हत्या का शक
बता दें कि दोपहिया वाहन पर सवार कुछ लोगों ने आर्मस्ट्रांग के आवास के बाहर उन पर हमला कर दिया था, चेन्नई पुलिस इस मामले की लगातार जांच कर रही है। इस हत्याकांड में कल ही नया खुलासा हुआ और बताया जा रहा है के आर्मस्ट्रांग की हत्या के पीछे गैंगस्टर अर्कोट सुरेश के सहयोगियों की शामिल होने की आशंका है।गैंगस्टर अर्कोट सुरेश की पिछले साल अगस्त में हत्या कर दी गई थी और चेन्नई पुलिस के कहे मुताबिक, सुरेश के सहयोगियों और परिवारजनों का मानना है कि गैंगस्टर की हत्या के आर्मस्ट्रांग के निर्देशन में की गई थी। ऐसे में पुलिस को शक है कि गैंगस्टर के भाई ने आर्मस्ट्रांग को मारकर पुरानी दुश्मनी निकाली है।यह भी पढ़ें: गैंगस्टर के भाई ने की तमिलनाडु BSP अध्यक्ष की हत्या, निकाली पुरानी दुश्मनी; आर्मस्ट्रांग मर्डर केस में बड़ा खुलासा