Move to Jagran APP

Army Jawan Lynched: तमिलनाडु में सेना के जवान की पीट-पीट कर हत्या, द्रमुक पार्षद सहित छह गिरफ्तार

Army Jawan Lynched in Tamil Nadu तमिलनाडु के कृष्णागिरि में एक भारतीय सेना के जवान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। जवान को द्रमुक के एक पार्षद और उसके साथियों ने बुरी तरह पीटा जिसके बाद उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaPublished: Thu, 16 Feb 2023 12:40 AM (IST)Updated: Thu, 16 Feb 2023 06:30 AM (IST)
Army Jawan Lynched in Tamil Nadu भारतीय सेना के जवान की मौत।

कृष्णागिरी, प्रेट्र। Army Jawan Lynched in Tamil Nadu तमिलनाडु के कृष्णागिरि में द्रमुक के एक पार्षद और उसके साथियों ने भारतीय सेना के जिस जवान को बुरी तरह पीटा था, उसकी मौत हो गई है और इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को कहा कि 29 वर्षीय लांस नायक एम. प्रभु पर द्रमुक के पार्षद चिन्नास्वामी और अन्य ने घात लगाकर हमला किया तथा उन्हें बुरी तरह पीटा।

अस्पताल में भर्ती होने के बाद हुई मौत

घटना में गंभीर रूप से घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई। आठ फरवरी को प्रभु और उनके भाई प्रभाकरन का पोचमपल्ली के वेलमपट्टी में नगर पंचायत की पानी की टंकी के पास कपड़े धोने को लेकर द्रमुक पार्षद के साथ झगड़ा हो गया था। उसी दिन शाम को चिन्नास्वामी और उसके साथियों ने कथित तौर पर प्रभु और प्रभाकरन पर हमला कर दिया था।

हत्या का मामला दर्ज

नगरसमपट्टी पुलिस ने इस मामले में अब हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। लेफ्टिनेंट कर्नल एन. त्यागराजन ने ट्वीट किया कि पोचमपल्ली इलाके में द्रमुक के पार्षद चिन्नास्वामी ने सेना के जवान प्रभु की बुरी तरह पिटाई की, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को उचित कार्रवाई करनी चाहिए।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.