Move to Jagran APP

स्टालिन सरकार ने चक्रवात प्रभावित लोगों के लिए मदद का किया एलान, राशन की दुकानों पर 6000 रुपये का होगा भुगतान

तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को गुजरे हुए मिचौंग चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए 6000 रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को चक्रवात प्रभावित लोगों को 6000 रुपये नकद देने की बात कही। सरकार ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि चक्रवात के चलते जिन लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है सरकार उन्हें राशन की दुकानों पर नकद भुगतान करेगी।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 09 Dec 2023 04:37 PM (IST)
Hero Image
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (फोटो: एएनआई/एएफपी)
पीटीआई, चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को गुजरे हुए मिचौंग चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए 6,000 रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को चक्रवात प्रभावित लोगों को 6,000 रुपये नकद देने की बात कही।आ

सरकार ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि चक्रवात के चलते जिन लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है, सरकार उन्हें राशन की दुकानों पर नकद भुगतान करेगी। साथ ही अन्य श्रेणियों के तहत राहत बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: मिचौंग तूफान के बाद चेन्नई में अभी भी जलभराव, शहर में पीने के पानी की भारी किल्लत

चेन्नई के कई इलाकों में भरा पानी

चक्रवात गुजर गया पर चेन्नई के कई इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है। आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पेयजल और अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें: कटिहार में दिख रहा चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर, किसान को सताने लगा फसल बर्बाद होने का डर

स्टालिन सरकार ने केंद्र से मांगी मदद

बता दें कि चक्रवात मिचौंग की वजह से तमिलनाडु में कितना नुकसान हुआ है? इसका आकलन करने के लिए सरकार एक सर्वेक्षण करा रही है। दरअसल, मुख्यमंत्री स्टालिन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर 5,060 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत देने की मांग की थी।