TN DGP Office: तमिलनाडु के डीजीपी ऑफिस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 30 जगहों पर विस्फोटक होने का दावा
तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक के कार्यालय (DGP Office) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बुधवार को एक ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई है। साथ ही ईमेल में दावा किया गया कि चेन्नई में 30 जगहों पर बम लगाए गए हैं। मेल में दावा किया गया है कि चेन्नई के बेसेंट नगर और इलियट्स समुद्र तट जैसे सार्वजनिक जगहों पर बम फिट किए गए हैं।
पीटीआई, चेन्नई। तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक के कार्यालय (DGP Office) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बुधवार को एक ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई है। साथ ही ईमेल में दावा किया गया कि चेन्नई में 30 जगहों पर बम लगाए गए हैं।
मेल मिलने के बाद पुलिस विभाग तत्काल सतर्क हो गया। मेल में दावा किया गया है कि चेन्नई के बेसेंट नगर और इलियट्स समुद्र तट जैसे सार्वजनिक जगहों पर बम फिट किए गए हैं। यह खबर मिलते ही पूरे चेन्नई शहर में पुलिस को तैनात कर दिया गया।