Move to Jagran APP

TN DGP Office: तमिलनाडु के डीजीपी ऑफिस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 30 जगहों पर विस्फोटक होने का दावा

तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक के कार्यालय (DGP Office) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बुधवार को एक ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई है। साथ ही ईमेल में दावा किया गया कि चेन्नई में 30 जगहों पर बम लगाए गए हैं। मेल में दावा किया गया है कि चेन्नई के बेसेंट नगर और इलियट्स समुद्र तट जैसे सार्वजनिक जगहों पर बम फिट किए गए हैं।

By Jagran News Edited By: Abhinav AtreyUpdated: Wed, 27 Dec 2023 10:13 PM (IST)
Hero Image
तमिलनाडु के डीजीपी ऑफिस को मिली बम से उड़ाने की धमकी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पीटीआई, चेन्नई। तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक के कार्यालय (DGP Office) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बुधवार को एक ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई है। साथ ही ईमेल में दावा किया गया कि चेन्नई में 30 जगहों पर बम लगाए गए हैं।

मेल मिलने के बाद पुलिस विभाग तत्काल सतर्क हो गया। मेल में दावा किया गया है कि चेन्नई के बेसेंट नगर और इलियट्स समुद्र तट जैसे सार्वजनिक जगहों पर बम फिट किए गए हैं। यह खबर मिलते ही पूरे चेन्नई शहर में पुलिस को तैनात कर दिया गया।

मंगलवार को RBI को मिली था उड़ाने की धमकी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चेन्नई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगा। इससे पहले मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। ईमेल में आरबीआई दफ्तर, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के अंदर बम रखे जाने की बात कही गई थी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग

इसके असाला ईमेल में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई थी।

ये भी पढ़ें: मोबाइल एप धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में ED की कार्रवाई, चीन से जुड़ी कंपनियों की 278 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त