Move to Jagran APP

DMK के पूर्व पदाधिकारी से जुड़े ड्रग्स तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया केस, राज्यपाल से मिले पलानीस्वामी

ईडी ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के पूर्व पदाधिकारी जाफर सादिक से जुड़े दो हजार करोड़ से अधिक के अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी रैकेट की जांच के लिए मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज किया है। सूत्रों ने रविवार को बताया कि ईडी ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मामले समेत कई प्राथमिकियों का संज्ञान लेते हुए मनी लॉड्रिंग रोकने के लिए बने कानून पीएमएलए के प्रविधानों के तहत यह कार्रवाई की है।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Sun, 10 Mar 2024 09:17 PM (IST)
Hero Image
द्रमुक के पूर्व पदाधिकारी से जुड़े ड्रग्स तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया केस। (फोटो, @arjaffersadiq/X)
पीटीआई, नई दिल्ली। ईडी ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के पूर्व पदाधिकारी जाफर सादिक से जुड़े दो हजार करोड़ से अधिक के अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी रैकेट की जांच के लिए मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज किया है। सूत्रों ने रविवार को बताया कि ईडी ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मामले समेत कई प्राथमिकियों का संज्ञान लेते हुए मनी लॉड्रिंग रोकने के लिए बने कानून पीएमएलए के प्रविधानों के तहत यह कार्रवाई की है।

एनसीबी ने शनिवार को सादिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। वह भारत से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मलेशिया में फैले 'स्यूडोएफेड्राइन' तस्करी रैकेट का सरगना है। अधिकारियों के अनुसार सादिक ने ड्रग्स तस्करी से अर्जित धन को फिल्म निर्माण में भी लगाया।

द्रमुक ने सादिक को पिछले दिनों पार्टी से निकाला

ड्रग्स रैकेट में नाम आने के बाद द्रमुक ने सादिक को पिछले दिनों पार्टी से निकाला था। एनसीबी ने दावा किया कि पिछले तीन वर्षों में 'स्यूडोएफेड्राइन' की 45 खेप भेजी गई थी, जिसमें लगभग 3,500 किलोग्राम 'स्यूडोएफेड्राइन'था, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक है। 'स्यूडोएफेड्राइन' नशे की लत वाला मादक पदार्थ है।

राज्यपाल से मिले अन्नाद्रमुक प्रमुख, जांच की मांग

ड्रग्स तस्करी मामले में अन्नाद्रमुक प्रमुख ईके पलानीस्वामी ने रविवार को तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। अन्नाद्रमुक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से सादिक के द्रमुक और पुलिस के साथ संबंधों की जांच सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

'ड्रग मार्केटिंग कषगम' है द्रमुक-भाजपा

ड्रग्स तस्करी मामले में भाजपा ने रविवार आरोप लगाया कि गिरफ्तारी से पता चलता है कि द्रमुक अब 'ड्रग मार्केटिंग कषगम' बन गई है। भाजपा ने मांग की कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आरोपित के साथ अपने संबंधों के बारे में बताएं। भाजपा महिला मोर्चा प्रमुख वनथी श्रीनिवासन ने आरोप लगाया कि लगता है तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्य आरोपितों के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं।

द्रमुक ने अपने पूर्व पदाधिकारी सादिक से पल्ला झाड़ा

द्रमुक ने सादिक से पल्ला झाड़ लिया है। तमिलनाडु के कानून मंत्री और द्रमुक नेता एस. रेगुपति ने कहा कि उनकी पार्टी का सादिक के साथ कोई संबंध नहीं है। द्रमुक ने सादिक को पार्टी या उसके नेताओं से जोड़ने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें: 'मोदी का अंतिम लक्ष्य...', राहुल ने संविधान को फिर से लिखने के 'संघ परिवार' के छिपे इरादों पर साधा निशाना