चेन्नई में दिखने लगा है चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' का असर, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट; हवाई सेवाएं प्रभावित
Chennai Cyclone Mandous चक्रवाती तूफान मैंडूस के असर से तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। तूफान की वजह से तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। एनडीआरएफ की टीमें भी पूरी तरह से तैयार हैं।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Fri, 09 Dec 2022 07:52 PM (IST)
चेन्नई, आनलाइन डेस्क। चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' का व्यापक असर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तटीय इलाकों में दिखाई दे रहा है। आईएमडी (IMD) की तरफ से तूफान को लेकर 'रेड अलर्ट' जारी कर दिया गया है। राज्य के कई जिलों में शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं और मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है। चक्रवाती तूफान मैंडूस 9 दिसंबर की आधी रात को चेन्नई (Chennai) के पास समुद्र तट से गुजर सकता है। इसे देखते हुए तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। तूफान के प्रभाव की वजह से शुक्रवार को चेन्नई में मूसलाधार बारिश भी हुई।
हवाई सेवाएं प्रभावितचक्रवाती तूफान की वजह से तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है साथ ही कई अन्य में देरी हुई है। तूफान 'मैंडूस' को देखते हुए, दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने घोषणा की है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए अगर आवश्यक हुआ तो चेन्नई में उपनगरीय ट्रेनों को रद्द या फिर रिशेड्यूल किया जा सकता है। तूफान की वजह से पुडुचेरी में भी सभी स्कूलों और कॉलेजों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
In view of Cyclone #Mandous, Chennai Division of Southern Railway has announced that suburban trains in Chennai may be cancelled/rescheduled if necessary to prevent untoward incidents. pic.twitter.com/n607vGSymz
— ANI (@ANI) December 9, 2022
NDRF ने कसी कमरचक्रवाती तूफान 'मैंडूस' से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी पूरी तरह से तैयार है। एनडीआरएफ के सब-इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि, ''हमारे अधिकारी एमएफआर, सीएसएसआर, रस्सी बचाव, गहरे पानी में गोताखोरी जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षित हैं। हम 24 घंटे ड्यूटी पर हैं और लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।
Chennai| NDRF team is fully prepared against cyclone Mandous. Our officers are trained in areas like MFR, CSSR, rope rescuing, deep water diving etc. We're 24 hours on duty and will do our best to help the people: Sandeep Kumar, Sub-inspector, NDRF pic.twitter.com/t2bSL8GsFo
— ANI (@ANI) December 9, 2022
तैयार है सरकारराज्य सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, तूफान की आशंका वाले जिलों में 5,000 से अधिक राहत शिविर खोले हैं, जिनमें निचले इलाकों से निकाले गए लोगों को रखा गया है। शिविर में रह रहे लोगों को भोजन, पेयजल और स्वास्थ्य सहित सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की गई हैं। बारिश के प्रभाव की निगरानी के लिए चौबीसों घंटे एक नियंत्रण कक्ष भी खोला गया है।
तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएंभारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 'मैंडूस' आधी रात के समय उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और आस-पास के दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट से होकर गुजरेगा। इस दौरान 65-75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। हवा की रफ्तार 85 किमी प्रति घंटे तक जाने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक 'मैंडूस' चेन्नई के समुद्र तट से लगभग 270 किमी दूर केंद्रित था.ये भी पढ़ें:Cyclone Mandus: आज चेन्नई के पास तट से टकराएगा मैंडूस तूफान, तमिलनाडु में NDRF की 12 टीमें तैनात