Move to Jagran APP

Tamil nadu: मंदिर के उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं पर गिरा क्रेन, 4 की मौत; 6 गंभीर रूप से घायल

रानीपेट जिले के अरक्कोणम में 22 जनवरी की देर रात एक मंदिर के उत्सव के दौरान अचानक क्रेन गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल है।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 23 Jan 2023 01:01 PM (IST)
Hero Image
Tamil nadu: मंदिर के उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं पर गिरा क्रेन, 4 की मौत pc: File photo
चेन्नई, एजेंसी। रानीपेट जिले के अरक्कोणम में 22 जनवरी की देर रात एक मंदिर के उत्सव के दौरान अचानक क्रेन गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल है।

बता दें कि मंडियाम्मन मंदिर माइलर उत्सव एक पारंपरिक त्योहार है जो हर साल पोंगल के बाद मनाया जाता है। इस उत्सव में श्रद्धालु मंदिर के देवताओं के प्रति अपनी भक्ति प्रकट करते है और क्रेन पर लटक कर देवताओं को माला पहनाते हैं।

माला पहनाते समय हुआ हादसा

नेमेली पुलिस ने सोमवार को बताया कि, मंदिर के चारों ओर चक्कर लगा रहे ग्रामीण मालाएं लेकर प्रार्थना कर रहे थे तभी देवताओं की मूर्ति लिए क्रेन अचानक अनियंत्रित हो गया और श्रद्धालुओं पर जा गिरा। क्रेन के अचानक गिर जाने से कई लोग दब गए। इस हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

वहीं घायल हुए सात लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इसी में से एक व्यक्ति की सोमवार सुबह मौत हो गई। मृतकों की पहचान एस भूपालन (40), बी जोतिबाबू (17), के मुथुकुमार (39) और चिन्नासामी (60) के रूप में हुई है।

फिल्म 3 Idiots के 'फुंसुक वांगडु' ने पीएम मोदी से की अपील, बोले- "लद्दाख की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए"

क्रेन संचालक को लिया हिरासत में

बता दें कि हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रेन के जमीन पर गिरने से लोग चीखते-चिल्लाते और इधर-उधर भाग रहे है। पुलिस ने इस मामले में क्रेन संचालक को हिरासत में ले लिया है। घायलों को इलाज के लिए पुन्नई सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अरकोनम सरकारी अस्पताल और एक निजी अस्पताल भेजा गया है।

Parakram Diwas 2023: PM मोदी ने 21 परमवीर पुरस्कार विजेताओं पर द्वीपों के रखे नाम, वीर सावरकर को भी किया याद

Hijab Row: सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों को दिया आश्वासन, कहा- "तीन जजों की बेंच जल्द करेगी मामले की सुनवाई"