Move to Jagran APP

Tamil Nadu Train Derail: तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे

तमिलनाडु में एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है। लोहे से भरी एक मालगाड़ी अचानक पटरी से नीचे उतर गई। यह हादसा चेंगलपट्टू के पास हुआ। चेंगलपट्टू रेलवे अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी में लोहे से संबंधित सामान भरा था। मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के कारण दक्षिण तमिलनाडु से चेन्नई की ओर जाने वाली यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 11 Dec 2023 08:47 AM (IST)
Hero Image
Tamil Nadu Train Derail: तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे (फोटो एएनआई)

एएनआई, चेंगलपट्टू (तमिलनाडु)। तमिलनाडु में एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है। लोहे से भरी एक मालगाड़ी अचानक पटरी से नीचे उतर गई। यह हादसा चेंगलपट्टू के पास हुआ।

चेन्नई हार्बर की ओर जा रही थी मालगाड़ी

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, चेन्नई हार्बर की ओर जाने वाली मालगाड़ी देर रात 10.30 बजे के आसपास चेंगलपट्टू के पास पटरी से उतर गई।

मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे

चेंगलपट्टू रेलवे अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी में लोहे से संबंधित सामान भरा था। मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के कारण दक्षिण तमिलनाडु से चेन्नई की ओर जाने वाली यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

— ANI (@ANI) December 11, 2023

फिलहाल रेलवे के अधिकारी ट्रैक को साफ करने और ट्रेन की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Hindi News Today: अनुच्छेद 370 हटाना सही या गलत, SC आज सुनाएगा फैसला; क्या MP में फिर होगा 'शिव' का राज?

यह भी पढ़ें- Parliament Winter Session: अमित शाह आज J&K आरक्षण और पुनर्गठन संशोधन विधेयक राज्यसभा में करेंगे पेश