अब आप भी खरीदे कैदियों के हाथ से बना सामान और खाना, यहां सजता है स्वतंत्रता जेल बजार
तमिलनाडु के कोयम्बटूर स्थित सेंट्रल जेल के अधिकारियों ने कैदियों के लिए स्वतंत्रता जेल बाजार की शुरुआत की है।
By Ayushi TyagiEdited By: Updated: Thu, 30 May 2019 12:03 PM (IST)
हैदराबाद, एएनआइ। तमिलनाडु कोयम्बटूर सेंट्रल जेल में अधिकारियों ने कैदियों के लिए बेहद ही अनोखी पहल की शुरुआत की है। यहां के अधिकारियो ने जेल के अंदर एक 'स्वतंत्रता जेल बज़ार' की शुरुआत की है, जहां जेल के कैदियों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद और भोजन दिए जाएंगे। जेल बज़ार में लगे कैदियों को भी मासिक वेतन दिया जाता है। यहां आपको खाने के सामान में कई तरह के ऑप्शन मिलेगे। जैसे की पेस्ट्री, मीठाईयां आदी।
गौरतलब है कि पंजाब की मॉडल जेल बुड़ैल में कैदियों के हाथ से बना समान उपलब्ध है। यह सामान ऑनलाइन के साथ-साथ सृजन शॉप में भी उपलब्ध है। इसकी शुरुआत इसी साल फरवरी में की गई है। सृजन शॉप में कैदियों द्वारा बनाए लकड़ी की कुर्सियां, कम्प्यूटर टेबल, टेबल (फर्नीचर), डिजाइनर मोमबत्तियां, सजावट के सामान, हर्बल कलर, बेकिंग फूड, खान-पान के सामान सहित स्पेशल बेसन के बर्फी भी खरीद सकते है।