Move to Jagran APP

Mother Milk: चेन्नई में धड़ल्ले से बोतल में बिक रहा था 'मां' का दूध, अवैध दुकान को किया सील

खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) के अधिकारियों ने शुक्रवार को चेन्नई के माधवरम में कथित तौर पर मां का दूध (Mother Milk) या इंसानी दूध बेचने वाले दुकान को सील कर दिया। दुकान के मालिक जिसके पास प्रोटीन पाउडर (Protein Powder) बेचने का लाइसेंस है अवैध रूप से इंसानी दूध भी बेच रहा था। यहां 50 मिलीलीटर दूध की बोतल 500 रुपये में बेची जा रही थी।

By Agency Edited By: Abhinav Atrey Updated: Fri, 31 May 2024 10:00 PM (IST)
Hero Image
दुकान पर छापेमारी के बाद दूध की लगभग 50 बोतलें जब्त। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पीटीआई, चेन्नई। खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) के अधिकारियों ने शुक्रवार को चेन्नई के माधवरम में कथित तौर पर मां का दूध (Mother Milk) या इंसानी दूध बेचने वाले दुकान को सील कर दिया। दुकान के मालिक जिसके पास प्रोटीन पाउडर (Protein Powder) बेचने का लाइसेंस है, अवैध रूप से इंसानी दूध भी बेच रहा था।

यहां 50 मिलीलीटर दूध की बोतल 500 रुपये में बेची जा रही थी। पिछले सप्ताह केंद्रीय लाइसेंसिंग प्राधिकरण को शिकायत मिली थी कि माधवरम में मां के दूध को बेचने के लिए स्टोर किया गया है। जानकारी के बाद शुक्रवार को की गई छापेमारी में दुकान से मां के दूध वाली लगभग 50 बोतलें जब्त की गईं।

बोतलों में रखा गया इंसानी दूध मिला- अधिकारी

अधिकारी ने कहा, हमें बोतलों में रखा गया इंसानी दूध मिला। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा, हमने दुकान को सील कर दिया है। उल्लंघन के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी। यह पहली बार है जब चेन्नई में मां का दूध बेचे जाने का पता चला है।

मां के दूध की बिक्री नहीं की जा सकती- FSSAI

इससे पहले भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने इंसानी दूध और उसके उत्पादों के अनधिकृत व्यावसायीकरण' के संबंध में 24 मई को एडवाइजरी जारी कर कहा था कि मां के दूध की बिक्री नहीं की जा सकती।

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी

नियामक ने खाद्य व्यवसाय संचालकों को चेताया था कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एफएसएसएआइ ने लाइसें¨सग अधिकारियों को निर्देश दिया कि मां के दूध के प्रसंस्करण और बिक्री के लिए मंजूरी न दें।

ये भी पढ़ें: Exit Poll 2024: 'परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं...' एग्जिट पोल पर कांग्रेस ने लिया ये बड़ा फैसला; पार्टी नेताओं को दिये निर्देश