Tamil Nadu News: DMK विधायक के बेटे-बहू पर दलित नौकरानी को सात महीने तक पीटने का आरोप, केस दर्ज
चेन्नई पुलिस ने सत्तारूढ़ डीएमके के एक विधायक के बेटे और बहु के खिलाफ अपनी 18 साल की घरेलू दलित नौकरानी को पीटने और अभद्र दुर्व्यवहार करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक कल्लाकुरिची जिले के उलुंदुरपेट के एक सरकारी अस्पताल में एक युवती के इलाज करवाने की सूचना मिली। वहीं इलाज के दौरान युवती के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।
पीटीआई, चेन्नई। चेन्नई पुलिस ने सत्तारूढ़ डीएमके के एक विधायक के बेटे और बहु के खिलाफ अपनी 18 साल की घरेलू दलित नौकरानी को पीटने और अभद्र दुर्व्यवहार करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, उसे कल्लाकुरिची जिले के उलुंदुरपेट के एक सरकारी अस्पताल में एक युवती के इलाज करवाने की सूचना मिली। युवती ने इलाज के दौरान आरोप लगाया कि चेन्नई में 'एक विधायक के बेटे और उसकी पत्नी' ने उसे पीटा और गाली-गलौज की।
इलाज के दौरान युवती के शरीर पर चोट के निशान मिले
डॉक्टरों के मुताबिक, इलाज के दौरान युवती के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। इसके फौरन बाद नीलांगराई ऑल वुमेन पुलिस स्टेशन की एक महिला इंस्पेक्टर ने उलुंदुरपेट अस्पताल का दौरा किया।विधायक के बेटे और बहू ने पीटा- युवती
पूछताछ के दौरान पीड़ित युवती ने बताया कि वह चेन्नई के तिरुवन्मियूर में विधायक के बेटे के घर में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती है। उसने आरोप लगाया कि विधायक के बेटे एंड्रो और उनकी पत्नी मार्लिना ने उन्हें पीटा। इसके अलावा दोनों मे युवती के साथ में गाली गलौच की।
पैसे बचाकर आगे की पढ़ाई करना चाहती थी पीड़िता
चेन्नई पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। युवती ने मीडिया से कहा कि एंड्रो और उनकी पत्नी मार्लिना ने मेरे साथ लगभग सात महीने तक मारपीट की। युवती ने कहा कि वह कुछ पैसे बचाना चाहती थी ताकि वो आगे की पढ़ाई कर सके।