Move to Jagran APP

Krishnagiri Fire Accident: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में आठ लोगों की मौत, PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले की पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को विस्फोट हो गया जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए ट्वीट शेयर किया है। साथ ही इस हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की गई है।

By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sat, 29 Jul 2023 05:13 PM (IST)
Hero Image
कृष्णागिरी के पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण विस्फोट
तमिलनाडु, एजेंसी। तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया है। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। हादसे पर ट्वीट कर पीएम मोदी ने दुख जताया है। इसके साथ ही, उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। 

आठ लोगों की मौत

पटाखा फैक्ट्री के भीषण विस्फोट में तीन महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई। जिले के पझायापेट्टई में पटाखा बनाने वाले गोदाम में अचानक हुए विस्फोट से कई लोग घायल भी हुए हैं।

पीएम की ओर से दिया जाएगा मुआवजा

इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए ट्वीट शेयर किया है। साथ ही, इस हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की गई है। इसमें मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा राशि के तौर पर दो लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

आसपास के इमारत और दुकानें क्षतिग्रस्त

पुलिस ने बताया कि विस्फोट के प्रभाव से इकाई के पास के घर और कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रभावितों को बचाने के लिए पुलिस और अग्निशमन एवं बचाव सेवा कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं।