Move to Jagran APP

Tamil Nadu: PM मोदी से मिले तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, बारिश से प्रभावित राज्य के लिए मांगी 2000 करोड़ की सहायता

बारिश की वजह से जान-माल का भारी नुकसान पहुंचा है। सीए स्टालिन ने पीएम मोदी से मिलकर राज्य में बारिश की वजह से हुए भारी नुकसान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और आपदा राहत कोष प्रदान करने का अनुरोध याचिका दी है। सीएम स्टालिन ने कहा है कि तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश से जो नुकसान हुआ है वह 100 साल के इतिहास में नहीं देखा गया।

By AgencyEdited By: Mohammad SameerUpdated: Wed, 20 Dec 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
PM मोदी से मिले तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन
पीटीआई, नई दिल्ली/चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से 2,000 करोड़ रुपये जारी करने का अनुरोध किया, जिससे राज्य के दक्षिणी जिलों में आई बाढ़ से प्रभावित बुनियादी ढांचे को दुरुस्त किया जा सके।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार रात मुलाकात की। स्टालिन ने दिल्ली में मोदी को सौंपे एक ज्ञापन में कहा, इस अंतरिम राहत से प्रभावित लोगों को आजीविका सहायता प्रदान करने और तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, कन्याकुमारी और तेनकासी जिलों में अस्थायी पुनर्वास कार्य करने में मदद मिलेगी।

मिचौंग तूफान ने मचाया था तांडव 

कुछ दिनों पहले मिचौंग तूफान ने तमिलनाडु में काफी तांडव मचाया था। वहीं, पिछले कुछ दिनों से तमिलनाडु के कई जिलों में भारी-बारिश हो रही। बारिश की वजह से जान-माल का भारी नुकसान पहुंचा है। सीएम स्टालिन ने पीएम मोदी से मिलकर राज्य में बारिश की वजह से हुए भारी नुकसान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और आपदा राहत कोष प्रदान करने का अनुरोध याचिका दी है। सीएम स्टालिन ने कहा है कि तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश से जो नुकसान हुआ है, वह 100 साल के इतिहास में नहीं देखा गया।

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: इजरायल में गूगल नहीं दिखा रहा 'लाइव ट्रैफिक', युद्धविराम को लेकर क्या बोले राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग?