Move to Jagran APP

Tamil nadu News: तमिलनाडु के करूर जिले में कावेरी नदी में डूबीं छात्राएं, चार की मौत

Tamil nadu News तमिलनाडु के करूर जिले के मयानूर में कावेरी नदी में डूबने से चार छात्राओं की मौत हो गई है। सभी छात्राएं पुदुकोट्टई जिले के विरालिमलाई में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में पढ़ती थी। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 15 Feb 2023 03:42 PM (IST)
Hero Image
तमिलनाडु के करूर जिले में कावेरी नदी में डूबीं छात्राएं (फोटो प्रतिकात्मक)
करूर (तमिलनाडु), एजेंसी। तमिलनाडु के करूर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां करूर जिले के मयानूर में स्थित कावेरी नदी में डूबने से चार छात्राओं की मौत हो गई है। करूर पुलिस ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी छात्राएं पुदुकोट्टई जिले से आती हैं।

कावेरी नदी में डूबने से चार छात्राओं की मौत

करूर पुलिस के अनुसार, सभी छात्राएं पुदुकोट्टई जिले के विरालिमलाई में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में पढ़ती थी। वह करूर जिले में एक टूर पर गई थी। इसी दौरान चारों छात्राएं कावेरी नदी में डूब गई और उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Goa News: परिवार को बिना बताए वैलेंटाइन डे मनाने गोवा गया था कपल, पालोलेम बीच पर डूबने से हुई मौत

Qila Katas: श्री कटासराज धाम मंदिरों के दर्शन करेंगे 114 हिंदू तीर्थयात्री, पाकिस्तान ने जारी किया वीजा