Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडुः पुलिस कस्टडी में गार्ड की मौत का मामला गरमाया, सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे एक्टर थलपति विजय

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 11:54 AM (IST)

    तमिलनाडु में पुलिस हिरासत में गार्ड अजीत कुमार की मौत के बाद सियासी बवाल है। थलपति विजय ने सार्वजनिक प्रदर्शन की मांग की है जो नई पार्टी लॉन्च करने के बाद उनका पहला धरना प्रदर्शन होगा। मद्रास हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंपी है और सरकार ने भी केस सीबीआई को सौंप दिया है। थलपति विजय ने हाईकोर्ट से SIT के गठन की मांग की है।

    Hero Image
    तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के अध्यक्ष और मशहूर एक्टर थलपति विजय। फोटो- एएनआई

    डिजिटल डेस्क, चेन्नई। पुलिस कस्टडी में गार्ड अजीत कुमार की मौत के बाद तमिलनाडु में सियासी बवाल मच गया है। तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के अध्यक्ष और अभिनेता से नेता बने थलपति विजय ने आज सार्वजनिक प्रदर्शन की मांग की है। नई पार्टी लॉन्च करने के बाद यह थलपति विजय का पहला धरना प्रदर्शन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मामला तमिलनाडु के शिवगंगा जिले का है। यहां के मदापुरम मंदिर में काम करने वाले अजित कुमार को पुलिस ने पिछले महीने हिरासत में ले लिया था। सलाखों के पीछे अजीत को इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने दम तोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें- Video: तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग, कई फीट ऊंची लपटें दिखाई दीं

    20 को रिपोर्ट सौंपे CBI: हाईकोर्ट

    स्थानीय सेशन कोर्ट ने अजीत की गिरफ्तारी को अवैध करार दिया है। वहीं मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने भी मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। मद्रास हाईकोर्ट ने सीबीआई को फाइनल रिपोर्ट जमा करने के लिए 20 अगस्त तक का समय दिया है। दबाव में आकर तमिलनाडु सरकार ने भी यह केस सीबीआई को सौंप दिया है।

    CBI ने शुरू की जांच

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अजील के परिवार से माफी मांगते हुए सीबीआई को जांच के आदेश दिए हैं। सीबीआई ने निकिता को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अजीत के खिलाफ गहने चोरी होने की झूठी शिकायत दर्ज करवाई थी।

    DSP सस्पेंड और 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

    मामले पर संज्ञान लेते हुए शिवगंगा पुलिस थाने के 5 पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया गया है। डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया है और एसपी को भी अनिवार्य प्रतीक्षा में रखा गया है। वहीं, अब TVK अध्यक्ष थलपति विजय ने हाईकोर्ट से SIT के गठन की मांग की है। अजीत का परिवार भी इस प्रदर्शन में शामिल हो सकता है। बीते दिन विजय ने अजीत के परिवार से मुलाकात की थी।

    थलपति विजय की एंट्री के मायने

    बता दें कि 2026 में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में थलपति विजय ने खुद को TVK के सीएम चेहरे के रूप में प्रस्तुत किया है। जाहिर है यह धरना प्रदर्शन विजय को सियासत में नई पहचान दिलाने में मददगार हो सकता है। विजय ने बीजेपी समेत अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन के दावों को भी सिरे से खारिज कर दिया है, जिससे तमिलनाडु की जनता का उन्हें बड़ा समर्थन मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- सैकड़ों अपराधियों को दिलाई उम्रकैद, आतंकी कसाब की फांसी से डायरेक्ट कनेक्शन; कौन हैं उज्ज्वल निकम जो जाएंगे राज्यसभा?