तमिलनाडु: वन विभाग ने Peacock hunter को दबोचा, 7 मोरों का शव बरामद
तमिलनाडु के मदुरै में वन विभाग के अधिकारियों ने मोर के शिकारी (Peacock hunter) को गिरफ्तार किया है।
By Manish PandeyEdited By: Updated: Thu, 13 Jun 2019 12:25 PM (IST)
मदुरै, एएनआइ। तमिलनाडु के मदुरै में वन विभाग के अधिकारियों ने मोर के शिकारी (Peacock hunter) को गिरफ्तार किया है। मेलुर के जंगल से इस शिकारी को गिरफ्तार किया गया है। शिकारी के पास से वन अधिकारियों ने 7 मोरों के शव भी बरामद किए हैं, जिसे शिवगंगा के कालयारकोइल में पीछा कर रखा गया था। वन विभाग के अधिकारियों ने उसके पास से एक बंदूक भी जब्त की है।
#TamilNadu: A peacock hunter arrested by forest department officials in Melur of Madurai yesterday; a gun confiscated from him. Forest officials also recovered carcasses of 7 peacocks when they were chasing the hunter in Kalayarkoil of Sivaganga. pic.twitter.com/bW9IJie5cy
— ANI (@ANI) June 13, 2019