Move to Jagran APP

Road Accident: तमिलनाडु में बस के खाईं में गिरने से नौ लोगों की मौत, PM Modi ने व्यक्त किया शोक

तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में भीषण सड़क हादसा होने की बात सामने आई है। बताया जाता है कि यात्रियों को ले जा रही एक बस कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे नौ लोगों की मौत हो गई। बस में कुल 60 यात्री सवार थे। पीएम मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 01 Oct 2023 09:23 AM (IST)
Hero Image
तमिलनाडु में सड़क हादस में नौ लोगों की मौत
एएनआई, चेन्नई। Road Accident in Tamil Nadu: तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक बस के खाईं में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है।

शनिवार को हुआ हादसा 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह हादसा शनिवार को नीलगिरी जिले में कुन्नूर के पास हुआ। बस में कुल 60 यात्री सवार थे। 

पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये देने का किया एलान

पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर के पास एक बस दुर्घटना में लोगों की मौत से मैं बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं। प्रत्येक मृतक व्यक्ति के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

कुन्नूर से तेनकासी जा रही थी बस

बताया जाता है कि बस यात्रियों को लेकर कुन्नूर से तेनकासी जा रही थी। इसी दौरान बस खाईं में गिर गई। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में पांच महिलाएं और एक नाबालिग लड़का भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: तमिलनाडु के मरापलम में भीषण हादसा, खाई में बस गिरने से आठ पर्यटकों की मौत; अन्य 27 घायल

मुख्यमंत्री ने राहत राशि का किया एलान

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों के इलाज के लिए एक-एक लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही, जिन लोगों को मामूली चोटें आई हैं, उन्हें 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: PM Modi का तेलंगाना दौरा आज, जनता को 13 हजार 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात

जिला प्रशासन ने जारी किए फोन नंबर

जिला प्रशासन ने दुर्घटना की जानकारी के लिए एक फोन लाइन 1077 स्थापित की है। दुर्घटना के बारे में और जानकारी 04233-2450034 पर भी उपलब्ध रहेगी।

घायलों को कोयंबटूर में कराया गया भर्ती

बताया जाता है कि पीड़ित तेनकासी जिले के कदयम के रहने वाले थे। जब यह घटना हुई तो तब वे घर लौट रहे थे। अधिकांश घायलों को कोयंबटूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।