NDA के सहयोगी चंद्रबाबू नायडू का एलान; आंध्र प्रदेश में नहीं खत्म होगा मुस्लिम कोटा, तेलंगाना में विरोध कर रही BJP
आंध्र प्रदेश में भाजपा की सहयोगी तेदेपा ने रविवार को मुसलमानों को आश्वासन दिया कि राज्य में उनके लिए चार प्रतिशत कोटा जारी रहेगा। जबकि पड़ोसी राज्य तेलंगाना में भाजपा मुसलमानों के लिए आरक्षण का विरोध कर रही है और इसे खत्म करने का भी वादा किया है। तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी गलत प्रचार का सहारा ले रहे हैं
आईएएनएस, नेल्लोर। आंध्र प्रदेश में भाजपा की सहयोगी तेदेपा ने रविवार को मुसलमानों को आश्वासन दिया कि राज्य में उनके लिए चार प्रतिशत कोटा जारी रहेगा। जबकि, पड़ोसी राज्य तेलंगाना में भाजपा मुसलमानों के लिए आरक्षण का विरोध कर रही है और इसे खत्म करने का भी वादा किया है।
तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी गलत प्रचार का सहारा ले रहे हैं कि अगर राजग सत्ता में आया तो मुसलमानों के लिए आरक्षण रद्द कर दिया जाएगा। तेदेपा राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव भाजपा और जन सेना पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ रही है।
आंध्र विधानसभा और लोकसभा के लिए 13 मई को वोटिंग
आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई को वोटिंग होनी है। इस बीच एन चंद्रबाबू नायडू ने मुस्लिम तीर्थयात्रियों को हज यात्रा के लिए एक लाख रुपए वित्तीय सहायता देने का वादा किया है। राजग के सत्ता में आते ही मक्का जाने वाले प्रत्येक मुस्लिम को हज सहायता दी जाएगी।नायडू मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की
नेता प्रतिपक्ष नायडू ने रविवार को नेल्लोर में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व तेदेपा सरकार ने ही प्रदेश के मुस्लिमों के त्योहार रोतियायन की ईद को त्योहार का दर्जा दिया था।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में स्मोक बिस्कुट खाने से तड़पकर बच्चा हुआ बेहोश, पल भर में बदला मेले का मंजर, देखें Video