दुबई तक पहुंचा तेलंंगाना का त्योहार बाथुकम्मा, रंग बिरंगी रोशनी से नहाया बुर्ज खलीफा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता तेलंगाना जागृति नामक संगठन का नेतृत्व करती हैं और उन्होंने ही राज्य की संस्कृति को वैश्विक स्तर पर लाने के लिए अनोखी पहल की। दुबई में बुर्ज खलीफा को अनोखे रंगों वाली रोशनी से सजाया गया।
By Monika MinalEdited By: Updated: Sun, 24 Oct 2021 04:33 AM (IST)
हैदराबाद, एएनआइ। तेलंगाना (Telangana) के परंपरागत त्योहार बाथुकम्मा (Bathukamma, फूल उत्सव) वैश्विक स्तर पर छा गया। दरअसल, शनिवार को दुबई स्थित दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) तरह-तरह के रंगों वाली रोशनी से जगमगा उठी। यह प्रयास निजामाबाद के MLC कल्वाकुंतला कविता (Kalvakuntla Kavitha) ने किया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता तेलंगाना जागृति नामक संगठन का नेतृत्व करती हैं और उन्होंने ही राज्य की संस्कृति को वैश्विक स्तर पर लाने के लिए यह कदम उठाया है।
तेलंगाना में सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने के लिए यह संगठन काम करता है। कविता ने इस सबकी झलक को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस साल का बाथुकम्मा अनोखा है। संगठन ने एक गीत भी रिलीज किया है जिसे किसी और ने नहीं बल्कि संगीतकार ए. आर. रहमान ने तैयार किया है।
कविता के कार्यालय की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, गीत को तेलंगाना के जिलों में फिल्माया गया है और कविता के संगठन ‘तेलंगाना जागृति’ ने इसका निर्माण किया है। तेलंगाना में सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने के लिए यह संगठन काम करता है। इस गीत को मित्तापल्ली सुरेंदर ने लिखा है और उतरा उन्नीकृष्णन ने इसे स्वर दिया है, जबकि नृत्य निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बृंदा का है।Please join me in witnessing Bathukamma screening at Burj Khalifa, Dubai https://t.co/9h1XttAx4R
— Kavitha Kalvakuntla (@RaoKavitha) October 23, 2021
तेलंगाना जागृति की ओर से बाथुकम्मा डाक्यूमेंट्री को बड़े स्क्रीन पर दिखाने का पर्याप्त इंतजाम कर लिया गया। इस स्क्रीनिंग में भारत का नक्शा, तेलंगाना का नक्शा मुख्यमंत्री केसीआर, बाथुकम्मा फूल व बैकग्राउंड में ए आर रहमान के सुरों से सजा गीत चलाया गया। जय हिंद, जय तेलंगाना और जय केसीआर के नारे लगाए गए।
Burj Khalifa showcased Bathukamma, a floral festival of Telangana on October 23.
Telangana Jagruthi, led by MLC Kalvakuntla Kavitha, has made arrangements to play the Bathukamma documentary on the big screen for invited delegates and separately for local people. pic.twitter.com/Fz4f68DVli
— ANI (@ANI) October 23, 2021