Telangana: CM केसीआर ने 9 नए मेडिकल कॉलेज का किया उद्घाटन, बोले- राज्य में स्वास्थ्य की स्थिति में हुआ सुधार
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को राज्य के कई जगहों पर नौ नए मेडिकल कॉलेजों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया । केसीआर ने बताया कि राज्य में अगले साल आठ नए मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन के बाद तेलंगाना में सरकारी और निजी दोनों कॉलेजों को मिलाकर एक साल में 10000 डॉक्टर बन सकेंगे ।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 15 Sep 2023 03:53 PM (IST)
हैदराबाद, पीटीआई। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को राज्य के कई जगहों पर नौ नए मेडिकल कॉलेजों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में नौ नए मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन के बाद अब यहां कुल मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है।
राज्य में 8,515 हो गई है मेडिकल कॉलेजों की संख्या
उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने तेलंगाना में 34 सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दे दी है और अगले शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत तक आठ और कॉलेज खोले जाने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि साल 2014 में तेलंगाना का गठन हुआ उस समय पूरे राज्य में मेडिकल सीटों की संख्या सिर्फ 2,850 थी, लेकिन बीआरएस के सत्ता में आने के बाद इसकी संख्या बढ़कर 8,515 हो गई है।
यह भी पढ़ेंः महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित है तेलंगाना मॉडल, सीएम केसीआर ने कहा- देश के लिए बना मार्गदर्शक
तेलंगाना में एक साल में बनेंगे 10,000 डॉक्टरः केसीआर
केसीआर ने बताया कि राज्य में अगले साल आठ नए मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन के बाद तेलंगाना में सरकारी और निजी दोनों कॉलेजों को मिलाकर एक साल में 10,000 डॉक्टर बन सकेंगे। मालूम हो कि नए मेडिकल कॉलेज कामारेड्डी, करीमनगर, खम्मम, कुमराम भीम आसिफाबाद, जयशंकर भूपालपल्ली, जनगांव, निर्मल, राजन्ना सिरसिला और विकाराबाद जिलों में खोले गए हैं।
Telangana's medical education is reaching a significant milestone.
— Telangana CMO (@TelanganaCMO) September 15, 2023
Chief Minister Sri K. Chandrashekar Rao will inaugurate nine new medical colleges in a single day, on 15 September, 2023
No other State in the country has started as many medical colleges in a single year, with… pic.twitter.com/qoNTwF2xuk