Move to Jagran APP

तेलंगाना CM ने भगवान को भेंट में दिए करोड़ों के स्‍वर्णाभूषण

तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के सी राव ने तिरुमाला स्‍थित वेंकटेश्‍वर मंदिर में भगवान को स्‍वर्णाभूषण भेंट किए।

By Monika minalEdited By: Updated: Wed, 22 Feb 2017 11:09 AM (IST)
तेलंगाना CM ने भगवान को भेंट में दिए करोड़ों के स्‍वर्णाभूषण

आंध्र प्रदेश (एएनआई)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के सी राव ने बुधवार को तिरुमाला स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगवान को स्वर्णाभूषण अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोगों के लिए भगवान से प्रार्थना की है।

सूत्रों के अनुसार, दान किए गए ये आभूषण 5 करोड़ से अधिक कीमत वाले हैं। पत्नी व परिजनों समेत मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव तिरुमाला में हैं।

तेलंगाना CM ने भगवान को भेंट में दिए करोड़ों के स्वर्णाभूषण, देखें तस्वीरें

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री संबासिव राव ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। राव ने बताया कि भारत के इतिहास में आज तक किसी सरकार ने कभी स्वर्णाभूषण दान नहीं किए और चंद्रशेखर राव ने नई परंपरा की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि केवल श्री कृष्णदेवेराया और मैसूर के महाराजा ने ही भगवान को आभूषणों का दान दिया था।

राजमपेट के सांसद मिथुन रेड्डी, विधायक पेड्डीरेड्डी रामचंद्रा रेड्डी, चेवीरेड्डी भास्कर रेड्डी ने गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: शिव मंदिर से आभूषण चोरी

यह भी पढ़ें: एक अनोखा मंदिर जहां प्रसाद में लड्डू नही मिलते हैं गहने