अमेरिका में तेलंगाना के छात्र को मारा चाकू, परिवार ने लगाई सरकार से गुहार, मंत्री रामा राव ने मदद का दिया आश्वासन
अमेरिका में तेलंगाना के एक छात्र को चाकू मार दिया गया है। पीड़ित छात्र के परिवार ने बुधवार (1 नवंबर) को तेलंगाना सरकार से छात्र के लिए अच्छे चिकित्सा उपचार सहित मदद करने का आग्रह किया है। परिवार के आग्रह पर राज्य के मंत्री केटी रामा राव ने मदद करने का आश्वासन दिया है। छात्र तेलंगाना के खम्मम जिले का रहने वाला है।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Wed, 01 Nov 2023 07:20 PM (IST)
पीटीआई, हैदराबाद। अमेरिका में तेलंगाना के एक छात्र को चाकू मार दिया गया है। पीड़ित छात्र के परिवार ने बुधवार (1 नवंबर) को तेलंगाना सरकार से छात्र के लिए अच्छे चिकित्सा उपचार सहित मदद करने का आग्रह किया है। परिवार के आग्रह पर राज्य के मंत्री केटी रामा राव ने मदद करने का आश्वासन दिया है। छात्र तेलंगाना के खम्मम जिले का रहने वाला है।
तेलंगाना के खम्मम जिले के रहने वाले 24 साल के छात्र पी वरुण राज के ऊपर रविवार को हमला किया गया। वरुण पर इंडियाना राज्य के वालपराइसो में एक जिम में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। अमेरिकी पुलिस अभी हमले की जांच कर रहे हैं।
छात्र की हालत गंभीर है- रिपोर्ट
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घायल छात्र वरुण राज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। छात्र के पिता पी राम मूर्ति ने बुधवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "हमें मेरे बेटे के रूममेट से जानकारी मिली कि उस पर एक व्यक्ति ने हमला किया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है।"We will do our best to support Varun with the help of Indian embassy and also the Telangana NRI friends
— KTR (@KTRBRS) November 1, 2023
Will have my team @KTRoffice get in touch with the family https://t.co/edV1mP5wez
के टी रामा राव ने परिवार को मदद का भरोसा दिया
पिता राम मूर्ति ने कहा कि उन्होंने तेलंगाना सरकार से अपील की है कि अगर उनके बेटे का इलाज लंबा खिंचता है तो वे उनके लिए अमेरिका जाने की व्यवस्था करने में मदद करें। इसके जवाब में तेलंगाना के आईटी मंत्री के टी रामा राव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "हम भारतीय दूतावास और तेलंगाना एनआरआई दोस्तों की मदद से वरुण की मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।"