Move to Jagran APP

Telangana में लुटेरों के गिरोह ने एटीएम से चोरी कर सड़क पर फैंके रुपये, जानें क्या रही वजह

Telangana News चोरों ने एटीएम से नकदी चुरा तो ली लेकिन वो सारे पैसे सड़क पर ही फैंक कर चले गए। पुलिस के मुताबिक गिरोह ने नकदी उठा ली और अलार्म बज गया। जिसके बाद वे सारे रुपये फैंक कर चले गए।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Mon, 16 Jan 2023 07:37 AM (IST)
Hero Image
Telangana में चोरों ने एटीएम में सेंध लगा दी।
करीमनगर (तेलंगाना), एजेंसी। तेलंगाना के जगतियाल जिले के कोरुतला कस्बे में रविवार तड़के चार लोगों के एक गिरोह ने एक एटीएम में सेंध लगा दी। चोरों ने नकदी चुरा तो ली लेकिन वो सारे पैसे सड़क पर ही फैंक कर चले गए। दरअसल, पुलिस के मुताबिक गिरोह ने नकदी उठा ली और अलार्म बज गया। जल्द ही, एक पुलिस गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंचा और अपने वाहन को गिरोह की कार में टक्कर मार दी। फिर भी लुटेरे नहीं रुके, बल्कि नकदी को सड़क पर फेंक कर भाग गए।

19 लाख रुपये के नोट बरामद

जगतियाल के पुलिस उपाधीक्षक आर प्रकाश ने कहा कि कुल 19 लाख रुपये के नोट बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि गिरोह को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। पुलिस के मुताबिक जैसे ही उनका वाहन चोरों के नजदीक पहुंचा तो सभी चोर भाग गए।