Move to Jagran APP

Telangana: जूनियर्स की रैगिंग करना पड़ा महंगा! 10 एमबीबीएस छात्र एक साल के लिए निलंबित

तेलंगाना में अपने जूनिय छात्रों की रैगिंग करने के आरोप में दस मेडिकल छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। हैदराबाद स्थित सरकारी गांधी मेडिकल कॉलेज के दस एमबीबीएस छात्रों को अपने जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग करने के आरोप में एक साल के लिए निलंबित किया गया है। एंटी-रैगिंग कमेटी को पिछले कुछ दिनों से रैगिंग में लिप्त पाए गए छात्रों की शिकायतें मिली थीं।

By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Tue, 12 Sep 2023 08:13 AM (IST)
Hero Image
10 एमबीबीएस छात्र एक साल के लिए निलंबित (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना में अपने जूनिय छात्रों की 'रैगिंग' करने के आरोप में दस मेडिकल छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। हैदराबाद स्थित सरकारी गांधी मेडिकल कॉलेज के दस एमबीबीएस छात्रों को अपने जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग करने के आरोप में एक साल के लिए निलंबित किया गया है।

मेडिकल कॉलेज के एक अधिकारी ने बताया कि एंटी-रैगिंग कमेटी ने पिछले कुछ दिनों से रैगिंग में लिप्त पाए गए छात्रों की शिकायतें मिली थीं। इसकी जांच करने के बाद यह आरोप सही पाए गए, जिसके बाद दस छात्रों को एक साल के लिए निलंबित करने के आदेश जारी किए गए।

छात्रों ने एंटी-रैगिंग सेल से शिकायत की थी

अधिकारी ने कहा कि जिन छात्रों की रैगिंग हुई थी, उन्होंने यूजीसी, नई दिल्ली में एंटी-रैगिंग सेल से शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि इस मामले से तेलंगाना के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। अधिकारी ने कहा, "हमने छात्रों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया है और हॉस्टल से निकाल दिया है।"