Move to Jagran APP

Telangana: ग्रुप में जूनियर को लेकर करता था भद्दी बातें, छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास

तेलंगाना के वारंगल जिले में स्थित काकतीय मेडिकल कॉलेज (केएमसी) की छात्रा धारावती प्रीति ने अपने सीनियर डॉ सैफ से परेशान होकर अस्पताल में ही आत्महत्या का प्रयास किया। प्रीति के पिता नरेंद्र ने मटेवाड़ा पुलिस में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 23 Feb 2023 11:01 AM (IST)
Hero Image
तेलंगाना के वारंगल जिले में एक छात्रा ने सरकारी अस्पताल में किया आत्महत्या का प्रयास।
हैदराबाद: तेलंगाना के वारंगल जिले में एक छात्रा ने सरकारी अस्पताल में आत्महत्या का प्रयास किया। पीड़िता की पहचान धारावती प्रीति के रूप में हुई है। छात्रा का कहना है कि कथित तौर पर उसी कॉलेज का एक सीनियर (पीजी छात्र डॉ सैफ) उसे परेशान कर रहा था। धारावती प्रीति काकतीय मेडिकल कॉलेज (केएमसी) में स्नातकोत्तर (पीजी) प्रथम वर्ष की छात्रा है।

प्रीति ने जब अपने पिता धारावती नरेंद्र को इस घटना के बारे में बताया तो नरेंद्र ने फोन पर मटेवाड़ा पुलिस में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। धारावती नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि चार दिन पहले एक सीनियर छात्र डॉ सैफ ने एमजीएम अस्पताल में ड्यूटी करने के नाम पर मेरी बेटी को प्रताड़ित किया।

शिकायत मिलने के बाद वारंगल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि तेलंगाना के वारंगल जिले में एक मेडिकल कॉलेज की प्रथम वर्ष की स्नातकोत्तर छात्रा ने कथित तौर पर एक पुरुष चिकित्सक द्वारा परेशान किए जाने के बाद बुधवार को एक सरकारी अस्पताल में आत्महत्या का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात छात्रा को स्टाफ और डॉक्टरों ने बेहोश पाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने आगे कहा कि पीड़िता की हालत गंभीर होने के बाद उसे हैदराबाद के एक राजकीय अस्पताल में शिफ्ट किया गया। अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

वहीं इस मामले में वारंगल के पुलिस आयुक्त ए वी रंगनाथ ने पीटीआई-भाषा को बताया कि छात्रा के पिता धारावती नरेंद्र ने एक वरिष्ठ छात्र द्वारा अपनी बेटी को परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वारंगल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, मामले की जांच चल रही है।

शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उनकी एक सीनियर, मेडिकल कॉलेज में एनेस्थेसिया विभाग में द्वितीय वर्ष (एमडी) की छात्रा और अन्य एक डॉक्टर भी उसे नीचा दिखाने और परेशान करने के लिए टिप्पणियां कर रहे थे। शिकायत में आगे कहा गया है कि छात्रा के सीनियर ने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के ऑनलाइन ग्रुप में महिला के खिलाफ टिप्पणियां की थीं और उत्पीड़न को सहन करने में असमर्थ होने के बाद उसने आत्महत्या करने का निर्णय लिया।

काकतीय मेडिकल कॉलेज (केएमसी) के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम इसे आत्महत्या का प्रयास मान रहे हैं और आगे की जांच के आधार पर सही कारणों का पता चलेगा। अधिकारी ने कहा कि जब वह ठीक हो जाएंगी, तो पुलिस उनसे और जानकारी प्राप्त करेंगी, ताकि जांच पूरी हो सके।