Move to Jagran APP

Telangana: जहरीला खाना खाने से 78 छात्राएं अस्पताल में भर्ती, उल्टी और पेट दर्द की शिकायत

तेलंगाना में मंगलवार (12 सितंबर) को जहरीला खाना खाने की वजह से 70 से ज्यादा छात्रों की अचानक तबियत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि निजामाबाद जिले में एक आवासीय बालिका विद्यालय की 78 छात्राएं खाना खाने के बाद बीमार हो गईं। इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Tue, 12 Sep 2023 02:17 PM (IST)
Hero Image
जहरीला खाना खाने से 78 छात्र अस्पताल में भर्ती (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना में मंगलवार (12 सितंबर) को जहरीला खाना खाने की वजह से 70 से ज्यादा छात्रों की अचानक तबियत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि निजामाबाद जिले में एक आवासीय बालिका विद्यालय की 78 छात्राएं खाना खाने के बाद बीमार हो गईं। इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

निजामाबाद जिले के भीमगल कस्बे में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की कई छात्राओं ने संदिग्ध जहरीला खाना खाने के कारण सोमवार की उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की।

डॉक्टरों ने जहरीला खाना होने की बात स्वीकारी

अधिकारी ने कहा कि कुल 78 छात्रों को भीमगल और निजामाबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने इसे हल्का जहरीला खाना खाने की वजह से मामला बताया है। अधिकारी ने बताया कि सभी छात्राओं की हालत अब स्थिर हैं और उनका इलाज चल रहा है।