Move to Jagran APP

Manabadi TS SSC Results 2019: जारी हुए तेलंगाना बोर्ड 10वीं के परिणाम, 92.43% विद्यार्थियों ने पास की परीक्षा

Manabadi TS SSC Result 2019 तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए है। bse.telangana.gov.in पर आप रिजल्ट देख सकते हैं।

By Ayushi TyagiEdited By: Published: Mon, 13 May 2019 10:34 AM (IST)Updated: Mon, 13 May 2019 11:56 AM (IST)
Manabadi TS SSC Results 2019: जारी हुए तेलंगाना बोर्ड 10वीं के परिणाम, 92.43% विद्यार्थियों ने पास की परीक्षा

हैदराबाद,जेएनएन। Manabadi TS SSC Result 2019: तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) के दसवीं कक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए है। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए है।  5.2 लाख विद्यार्थी लंबे समय से दसवीं के नतीजों के इंतजार कर रहे थे। बोर्ड ने हैदराबाद में अपने हेडक्वाटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिजल्ट जारी किया। विद्यार्थी bse.telangana.gov.in पर  जाकर परिणाम देख सकते है। बता दें कि तेलंगाना बोर्ड ने SSC की परीक्षाएं 16 मार्च से 3 अप्रैल, 2019 तक आयोजित की गई थी। 

Manabadi TS SSC Result 2019 Updates 

11:50 बजे- कुल छात्रों में से इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत 93.68 रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 91.15 है। 

11.45 बजे-  तेलंगाना बोर्ड 10 वीं परीक्षा में 92.43 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा पास कर ली है। 

11.40 बजे- तेलंगाना बोर्ड ने 5.5 लाख विद्यार्थियों का लंबे इंतजार को खत्म कर आज परिणाम घोषित कर दिए हैं। 

11:30 बजे- जारी हुए manabadi TS SSC 10th के परिणाम। अधिकारिक वेबसाइट पर देखें नतीजे

11:20 बजे - एसएमएस के जरिए भी आप देख सकते है अपना रिजल्ट। इसके लिए आप TS10ROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेज दें।

बोर्ड परीक्षा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीख 

परीक्षा शुरु:  16  मार्च 2019
परिक्षा खत्म:  3 मार्च 2019
परिणाम की घोषणा:  13 मई 2019
परिणाम जारी होना का समय:  11:30 बजे
आधिकारिक वेबसाइट:  bse.telangana.gov.in 

इस तरह देखें नतीजे
-सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bse.telangana.gov.in पर जाएं। 
-इसके बाद TS SSC Result 2019 के लिंक पर क्लिक करे
-इसके बाद जानकारी भरें जैसे की अपना रोल नंबर। 
-सारी जानकारी भरने के बाद इसे सबमिट कर दें

विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि परिणाम घोषित होने के साथ ही लाखों छात्र एक साथ परिणाम देखेंगे ऐसे में हो सकता है कि बोर्ड की वेबसाइट खुलने में थोड़ी दिक्कत करे। इसलिए घबराएं नहीं। कुछ देर बाद वेबसाइच फिर से शुरू हो जाएगी। आप bse.telangana.gov.in के अलावा results.cgg.gov.in पर भी परिणाम देख सकते हैं। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.