Telangana: नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, 3 साल के मासूम बच्चे के सिर और पेट पर किया हमला
Stray Dog Attack तेलंगाना में आवारा कुत्तों ने 3 साल के बच्चे पर हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुत्ते ने अचानक बच्चे पर हमला उस दौरान किया जब वह फंक्शन हॉल के बाहर खेल रहा था।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 13 Jun 2023 08:15 AM (IST)
तेलंगाना, एजेंसी। Stray Dog Attack: आवारा कुत्तों का हमला दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। तेलंगाना के कामारेड्डी में आवारा कुत्तों ने 3 साल के मासूम बच्चे को अपना शिकार बनाया।
बच्चे के सिर और पेट पर हमला करने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार यानी 12 जून को कामारेड्डी के गांधारी मंडल के मुधोली गांव की है। कुत्ते ने अचानक बच्चे पर हमला उस दौरान किया जब वह फंक्शन हॉल के बाहर खेल रहा था।
बच्चे का चल रहा इलाज
बच्चे को तड़पता देख स्थानीय लोगों ने किसी तरह कुत्ते को वहां से हटाया और बच्चे को अस्पताल ले गए। लड़के के सिर और पेट में चोटें आई हैं और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। हालांकि, इस घटना पर पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों के आधिकारिक बयान का इंतजार है।आवारा कुत्तों के हमले पर कैसे लगेगी रोक?
गौरतलब है कि तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव ने फरवरी में कहा था कि वह भविष्य में कुत्तों के हमले नहीं हों, यह सुनिश्चित करने के लिए 'पूरी क्षमता' से काम करेंगे। उन्होंने हैदराबाद में कुत्तों द्वारा काटे गए पांच साल के बच्चे की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए यह टिप्पणी की थी।