Tinder Date Scam: डेटिंग एप पर गर्लफ्रेंड बनाना पड़ा भारी, पहली ही डेट पर हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए युवक के होश
महाराष्ट्र के ठाणे में एक व्यक्ति के साथ टिंडर डेट के नाम पर स्कैम हो गया। दरअसल ठाणे में एक व्यक्ति अपनी डेट के साथ एक रेस्टोरेंट में गया था। जहां उसने खाने का सामान ऑर्डर किया। लेकिन जब खाने का बिल उसके हाथों में थमाया गया तो व्यक्ति दंग रह गया। ये बिल 44 हजार रुपये से भी ज्यादा का था।
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। किसी के साथ एक अच्छी डेट प्लान करना हर इंसान चाहता है लेकिन सोचिए अगर वो डेट स्कैम में बदल जाए तो? जी हां, आपने सही सुना डेट स्कैम।
ठाणे का एक व्यक्ति अपनी टिंडर मैच में से किसी एक के साथ एक अच्छी डेट की उम्मीद कर रहा था। लेकिन उसने कहां सोचा होगा कि उसके साथ डेट की जगह स्कैम होने वाला है। व्यक्ति ने दावा किया है कि उसे उसकी डेट और रेस्तरां ने धोखा दिया है। जब वे दोनों खाने के लिए एक रेस्तरां में गए, तो वहां उस व्यक्ति को खाने के बिल के नाम पर ₹44,000 का बिल थमा दिया गया।
Tinder Scam in Mumbai
byu/Rude-Interview-8393 inmumbai
44,829 रुपये आया खाने का बिल
Reddit के एक यूजर, जिसके अकाउंट का नाम "Rude-Interview-8393" है, ने इस भयावह घटना और प्लेटफार्म पर भारी भरकम बिल की तस्वीर शेयर की। उन्होंने दूसरों को भी इस "टिंडर घोटाले" (Tinder Scam) से सावधान रहने की चेतावनी दी है।बिल से पता चलता है कि उस व्यक्ति ने उस दिन 18 जैगरबॉम्ब, दो रेड बुल, फ्रेंच फ्राइज, नमकीन मूंगफली, चार चॉकलेट ट्रफल केक और एक स्पेशल मिक्स ऑर्डर किया था। इस ऑर्डर की कुल राशि ₹44,829 थी।
इतना भारी भरकम बिल देखने के बाद उन्होंने बताया कि उनके दोस्त ने पुलिस को बुलाया था और बिल में केवल ₹4,000 की कमी की गई। उन्हें अभी भी ₹40,000 चुकाने थे।