Move to Jagran APP

ED Director: केंद्र सरकार ने फिर से की संजय मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने की सिफारिश, खटखटाया SC का दरवाजा

केंद्र ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सुप्रीम कोर्ट इस पर 27 जुलाई को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक ईडी निदेशक के तौर पर एसके मिश्रा का कार्यकाल 31 जुलाई को खत्म हो जाएगा। इस खबर में जानिए कौन हैं संजय मिश्रा।

By Versha SinghEdited By: Versha SinghUpdated: Wed, 26 Jul 2023 11:38 AM (IST)
Hero Image
केंद्र ने फिर से की संजय मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने की सिफारिश
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्र ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सुप्रीम कोर्ट इस पर 27 जुलाई को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक ईडी निदेशक के तौर पर एसके मिश्रा का कार्यकाल 31 जुलाई को खत्म हो जाएगा। 

कौन हैं संजय कुमार मिश्रा?

भारतीय राजस्व सेवा के प्रतिष्ठित अधिकारी संजय कुमार मिश्रा 1984 बैच के हैं। आर्थिक मामलों में अपनी विशेषज्ञता दिखाने के बाद, मिश्रा ने अक्टूबर 2018 से तीन महीने की अवधि के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अंतरिम निदेशक के रूप में कार्य किया।

उनके असाधारण जांच कौशल और महत्वपूर्ण आयकर मामलों को संभालने में उल्लेखनीय उपलब्धियों के कारण, उन्हें ईडी के स्थायी प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। CNBC की रिपोर्ट है कि वर्तमान में मिश्रा ने कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

ED प्रमुख की भूमिका संभालने से पहले, मिश्रा दिल्ली में मुख्य आयकर आयुक्त के पद पर थे। उनके पूरे कार्यकाल के दौरान, ED ने प्रमुख राजनीतिक हस्तियों, जो अक्सर विपक्षी दलों से संबंधित थीं, की जांच की है।

नतीजतन, इन कार्रवाइयों ने विपक्षी दलों के आरोपों को जन्म दिया है, जो दावा करते हैं कि सरकार द्वारा उनके नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है।

ED प्रमुख के रूप में संजय मिश्रा का कार्यकाल

मिश्रा को पहली बार नवंबर 2018 में दो साल के कार्यकाल के लिए ED निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल नवंबर 2020 में समाप्त हो गया था। मई 2020 में, वह 60 वर्ष की सेवानिवृत्ति की आयु तक पहुंच गए। उन्हें एक साल का विस्तार दिया गया था, जिसे अदालत में चुनौती दी गई थी। 

केंद्र ने बढ़ाया था कार्यकाल

केंद्र सरकार ने संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाकर 18 नवंबर, 2023 तक कर दिया था। इतिहास में पहले ऐसे शख्स हैं जिन्हें निदेशक के रूप में उनकी सेवा अवधि के बाद तीन बार अतिरिक्त विस्तार मिला है। जब वह IRS अधिकारी बने थे तो उस वक्त अपने बैच के सबसे कम उम्र के अफसर थे।