Manipur: मणिपुर में हथियार और गोला बारूद के तीन कार्टन बरामद, तीन लोग गिरफ्तार
मणिपुर के सेनापति जिले में मंगलवार की रात भारतीय सेना ने कार से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चेकिंग के दौरान 5 शॉटगन 5 इंप्रोवाइज्ड लोकल ग्रेनेड और गोला बारूद के तीन कार्टन बरामद हुए। (फाइल फोटो)
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 24 May 2023 09:01 AM (IST)
इम्फाल, एएनआई। मणिपुर में रात सेना ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। दरअसल, मंगलवार की रात सेनापति जिले के कांगचुप तिंगखोंग जंक्शन पर व्हीकल चेक पोस्ट पर भारतीय सेना ने बदमाशों के मनसूबों को नाकाम कर दिया है। उन्होंने चेकिंग के दौरान वहां से गुजरने वाली एक कार को रोका और उसमें से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। साथ ही उन्होंने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
5 शॉटगन, 5 इंप्रोवाइज्ड लोकल ग्रेनेड और गोला बारूद बरामद
सूत्रों से मिले इनपुट के आधार पर भारतीय सेना की स्पीयर कॉर्प्स ने मंगलवार रात 9:35 बजे मोबाइल व्हीकल चेक पोस्ट पर मारुति ऑल्टो को रोका गया था। सेना ने चेकिंग के दौरान 5 शॉटगन, 5 इंप्रोवाइज्ड लोकल ग्रेनेड और शॉटगन गोला बारूद के तीन कार्टन बरामद किए हैं। साथ ही गाड़ी में सवार तीन लोगों को धर-दबोचा है। सेना ने तीनों संदिग्धों से हथियार जब्त कर उन्हें पुलिस को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें- 'मंदिरों पर हमला स्वीकार्य नहीं', सिडनी में बोले मोदी; आस्ट्रेलियाई PM अल्बनीज ने सख्त कदम उठाने का दिया भरोसा