Move to Jagran APP

The Legion of Honour: शशि थरूर को मिला फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, कांग्रेस सांसद ने दी ये प्रतिक्रिया

प्रख्यात लेखक और सांसद शशि थरूर को मंगलवार को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। थरूर को फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर ने फ्रांसीसी दूतावास में थरूर को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। फ्रांस सरकार ने अगस्त 2022 में थरूर को पुरस्कार देने की घोषणा की थी लेकिन उन्हें यह पुरस्कार मंगलवार को दिया गया।

By Jagran News Edited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Wed, 21 Feb 2024 04:44 AM (IST)
Hero Image
शशि थरूर को मंगलवार को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द लीजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया।
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रख्यात लेखक और सांसद शशि थरूर को मंगलवार को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द लीजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया। थरूर को फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर ने फ्रांसीसी दूतावास में थरूर को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। फ्रांस सरकार ने अगस्त 2022 में थरूर को पुरस्कार देने की घोषणा की थी, लेकिन उन्हें यह पुरस्कार मंगलवार को दिया गया।

फ्रांसीसी दूतावास ने एक बयान में कहा कि डॉ. थरूर को यह सम्मान भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने, अंतरराष्ट्रीय शांति और सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता और फ्रांस के मित्र के रूप में उनके अथक प्रयासों के लिए दिया गया है। थरूर ने कहा कि वह सम्मान स्वीकार करके बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Raisina Dialogue: तुर्किये को संकेत, ग्रीस व अर्मेनिया रायसीना डायलॉग में होंगे शामिल; PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन

शशि थरूर ने दी ये प्रतिक्रिया

शशि थरूर ने कहा, "एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो फ्रांस, उसके लोगों, उनकी भाषा और उनकी संस्कृति, विशेष रूप से उनके साहित्य और सिनेमा की प्रशंसा करता है, मैं आपके देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित होने पर बहुत आभारी हूं।"

यह भी पढ़ें: स्वदेशी डिजिटल फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर के साथ तेजस ने भरी उड़ान, रक्षा मंत्री ने बताया आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम