Move to Jagran APP

सिर्फ नाम से ही नहीं बल्कि देखने में भी 'बड़ा' है नया संसद भवन, राज्यसभा की चकाचौंध से अभिभूत हुए सभी सांसद

राज्यसभा यानी पार्लियामेंट का एल्डर हाउस अब तक भले ही कहने के लिए बड़ा या उच्च सदन था लेकिन उसका आकार काफी छोटा था। हालांकि नए संसद भवन में यह नाम से साथ बड़े आकार में भी दिखा। पहली बार सदन में पहुंचे सांसद भी इसके बड़े आकार को देख अभिभूत थे। जहां उनके बैठने की जगह भी काफी बड़ी और लक्जरी अहसास कराने वाली थी।

By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Tue, 19 Sep 2023 10:43 PM (IST)
Hero Image
सदन की हाईटेक व्यवस्थाओं की ओर पीएम ने सदस्यों की ध्यान आकर्षित कराया।
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। राज्यसभा यानी पार्लियामेंट का एल्डर हाउस अब तक भले ही कहने के लिए बड़ा या उच्च सदन था लेकिन उसका आकार काफी छोटा था। हालांकि नए संसद भवन में यह नाम से साथ बड़े आकार में भी दिखा। पहली बार सदन में पहुंचे सांसद भी इसके बड़े आकार को देख अभिभूत थे। जहां उनके बैठने की जगह भी काफी बड़ी और लक्जरी अहसास कराने वाली थी।

एक छोर से दूसरे छोर तक चहल कदमी करते दिखे कई संसद

वैसे भी जिस तरह से सांसदों को सदन में कई- कई घंटे बैठना पड़ता है, उसमें बैठक की व्यवस्था को और आरामदायक बढ़ाने की मांग उठ रही थी। नए संसद भवन में पहुंचते ही ज्यादातर सांसद एक छोर से दूसरे छोर तक चहल कदमी करते दिखे। तो कुछ यह देख रहे थे कि क्या-क्या सुविधाएं है। जैसे सभी के सीट के सामने लगा टैबलेट था, जिस पर सभी सांसद अंगुलियों को फेरते दिखे। इस सब के बीच विपक्ष इस बात से चिंतित था, कि नए सदन की जो बनावट है, उनके वेल में जाने या हंगामा करने पर उनकी आवाज अब वैसी नहीं बुलंद हो सकेगी, जो काम-काज को रोक सके।

यह भी पढ़ें- कुछ इस तरह PM Modi के साथ तमाम सांसद पैदल ही पुरानी संसद से New Parliament पहुंचे, ऐतिहासिक बना हर लम्हा

नए भवन में बैठ सकते हैं करीब 400 सदस्य

हालांकि सदन की हाईटेक व्यवस्थाओं की ओर से पीएम ने सदस्यों की ध्यान आकर्षित कराया और सभापति से अनुरोध किया कि वह ऐसा कोई सत्र आयोजित करें जिसमें सभी सदस्यों को सारी हाईटेक व्यवस्थाओं और टैबलेट के इस्तेमाल आदि की जानकारी दी जा सके। गौरतलब है कि पुराने भवन में राज्यसभा में सिर्फ 245 सदस्यों के ही बैठने की व्यवस्था थी, जबकि नए भवन में करीब 400 सदस्य बैठ सकते है।

यह भी पढ़ें- Women Reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक से क्या होगा बदलाव? जानिए बिल से जुड़ी पांच महत्वपूर्ण बातें