Covid-19 Update: धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 200 से कम मामले, एक्टिव केस भी घटे
Coronavirus Cases Update केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब एक्टिव केस भी 3343 से घटकर 3193 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 05 Jun 2023 11:34 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। India Coronavirus Cases Update: देश में कोरोना मामलों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में संक्रमण के 174 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक्टिव केस 3,343 से घटकर 3,193 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत
मंत्रालय ने सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा है कि कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,882 हो गई है। कोविड मामले की कुल संख्या भी 4.49 करोड़ दर्ज की गई।स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है।
मंत्रालय के अनुसार, बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय कोरोना रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत दर्ज की गई है। मृत्यु दर भी अब 1.18 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन को दिया गया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, राजनाथ सिंह के साथ की द्विपक्षीय बैठक