Air Force Day: IAF में छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों तक होते हैं इतने रैंक, एयर चीफ मार्शल करते हैं इसकी अगुवाई
Air Force Day भारतीय वायु सेना में सर्वोच्च पद मार्शल ऑफ द इंडियन एयरफोर्स (MIAF) होता है। जिसे युद्ध के दौरान असाधारण सेवा के बाद भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है। अभी तक सिर्फ MIAF अर्जन सिंह ही इस रैंक को हासिल कर पाए हैं।
By Shashank MishraEdited By: Updated: Sat, 08 Oct 2022 05:20 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। भारतीय वायुसेना दिवस हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता है। भारतीय वायुसेना आज अपना 90 वां वायुसेना दिवस (Air Force Day) मना रही है। भारतीय वायु सेना की रैंक सिस्टम यूनाइटेड किंगडम की रॉयल वायु सेना पर आधारित है। यह भारतीय सेना और भारतीय नौसेना के बाद भारत के रक्षा बलों का तीसरा विंग है।
भारतीय वायु सेना में सर्वोच्च पद मार्शल ऑफ द इंडियन एयरफोर्स (MIAF) होता है , जिसे युद्ध के दौरान असाधारण सेवा के बाद भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है।
— Indian Air Force (@IAF_MCC) October 8, 2022
अभी तक सिर्फ MIAF अर्जन सिंह ही इस रैंक को हासिल कर पाए हैं। आइए वायुसेना दिवस पर आप को उन सभी रैंकों के बारे में बताते है जो भारतीय वायु सेना में हैं।
एयरफोर्स के सप्रीम कमांडर राष्ट्रपति होते हैं। इंडियन एयरफोर्स में तीन तरह के रैंक सिस्टम होते है
- कमीशन्ड ऑफिसर
- जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर
- नॉन कमीशन्ड रैंक