PM मोदी और हैथम बिन तारिक के बीच होगी द्विपक्षीय वार्ता, दोनों पहुंचे दिल्ली के हैदराबाद हाउस
ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक का भारत की उनकी राजकीय यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में सुल्तान का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक द्विपक्षीय वार्ता के लिए दिल्ली के हैदराबाद हाउस पहुंचे हैं।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज का दिन भारत और ओमान के संबंधों में एक ऐतिहासिक दिन है। आज 26 साल बाद ओमान के सुल्तान राजकीय दौरे पर भारत आए हैं। मुझे और 140 करोड़ भारतीयों को आपका स्वागत करने का अवसर मिला है। मैं सभी देशवासियों की ओर से आपका ह्रदय से बहुत अभिनंदन… https://t.co/apdR1WV6Ej pic.twitter.com/p3uuv0PY9p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2023
पीएम मोदी सुल्तान हैथम बिन तारिक के सम्मान में दोपहर के भोजन का भी आयोजन करेंगे।#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and Sultan Haitham Bin Tarik of Oman arrive at Hyderabad House in Delhi to hold bilateral talks
— ANI (@ANI) December 16, 2023
PM Modi will also host a luncheon in Sultan Haitham Bin Tarik's honour. pic.twitter.com/QWeN566pu5
विदेश मंत्रालय ने कहा कि ओमान के सुल्तान की पहली राजकीय यात्रा नई दिल्ली और मस्कट के बीच राजनयिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। राष्ट्रपति मुर्मू के निमंत्रण पर सुल्तान भारत आये।उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट का दौरा भी किया था और हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ बैठक करेंगे।अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी सुल्तान के सम्मान में दोपहर के भोजन का भी आयोजन करेंगे। विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह यात्रा क्षेत्रीय स्थिरता, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत और ओमान के बीच भविष्य में सहयोग के रास्ते तलाशने का अवसर होगी। गौरतलब है कि भारत और ओमान के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों पर आधारित दीर्घकालिक मित्रता है। इसके अलावा, भारत और ओमान के बीच लोगों के बीच संपर्क का पता 5,000 साल पुराना लगाया जा सकता है।दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध 1955 में स्थापित हुए और 2008 में इसे रणनीतिक साझेदारी में बदल दिया गया।विदेश मंत्रालय के अनुसार ओमान खाड़ी क्षेत्र में भी भारत का सबसे करीबी रक्षा साझेदार है, रक्षा सहयोग दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के प्रमुख स्तंभ के रूप में उभर रहा है। ओमान पश्चिम एशिया का एकमात्र देश है जिसके साथ भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों सेनाएं नियमित द्विपक्षीय अभ्यास और सेवा-स्तरीय कर्मचारी वार्ता करती हैं।भारत ने भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत अतिथि देश के रूप में जी20 शिखर सम्मेलन और बैठकों में भाग लेने के लिए ओमान सल्तनत को विशेष निमंत्रण भी दिया।ओमान ने 150 से अधिक कार्य समूह बैठकों में भाग लिया, इसके नौ मंत्रियों ने विभिन्न जी20 मंत्रिस्तरीय बैठकों में भाग लिया। यह भी पढ़ें- आज राष्ट्रपति भवन आएंगे ओमान के सुल्तान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी करेंगे स्वागत यह भी पढ़ें- Women's Reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक 2024 की जनगणना के बाद होगा लागू: केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण🇮🇳🇴🇲| Taking forward millennia old friendship!
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) December 16, 2023
President Droupadi Murmu @rashtrapatibhvn and PM @narendramodi extended a warm reception to His Majesty Sultan Haitham bin Tarik of Oman at the forecourt of the Rashtrapati Bhavan.
A momentous occasion symbolizing the time-tested… pic.twitter.com/3XEBw0m26g